News Room Post

Video: ‘जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा’, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा PM मोदी का ये वीडियो

PM Modi Mumbai

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर यूं तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो अक्सर छाए रहते हैं। पीएम मोदी जिस अंदाज में विपक्ष को आड़े हाथ लेते हैं वो चर्चा में भी रहता है। पीएम मोदी का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो उत्तर प्रदेश की पुरानी पिछली सरकार यानी अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी सभा को संबोधित करते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की हालत बयां करते हुए कहते हैं कि ‘यूपी का यहां भी खुदा, वहां भी खुदा’ वाला हाल है।

बता दें, साल 2017 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने मेगा रोड शो किया। पीएम मोदी का रोड शो पांडेयपुर चौराहा से शुरू हुआ था और महात्मा गांधी विद्यापीठ पर जाकर खत्म हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने काशी विद्यापीठ से चुनावी सभा को संबोधित किया जहां उन्होंने पिछली सरकार (अखिलेश सरकार) पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘बनारस की तुलना दुनिया के किसी शहर से नहीं की जा सकती है। मैं जितना भी काम आपके लिए करूं वो कम है। उत्तर प्रदेश में जितनी सरकारें आईं और गईं उन्होंने बनारस के लिए छोटे-छोटे काम किए। इन छोटे-छोटे कामों से बनारस की तस्वीर नहीं बदलेगी। बनारस को कायाकल्प की जरूरत है। इसके लिए बड़ी योजनाएं और नई तकनीक की जरूरत है।’

आगे पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब प्रदेश के लोगों से मिला तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमारे यहां तो ‘यहां भी खुदा, वहां भी खुदा’ वाला हाल है। मैंने बनारस को तारों के जाल से मुक्ति दिलाने का काम शुरू कराया, लेकिन उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।


‘पिछली सरकारों का उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना’

पीएम मोदी ने पिछली सरकारों की मंशा बताते हुए कहा कि ये सरकारें बनारस के विकास को लेकर हमेशा से ही तिकड़म करती रही है। इसका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना होता है लेकिन विकास के नाम पर ये कुछ नहीं करते। जबकि मेरा सपना बनारस के आधुनिकीकरण, इसके कायाकल्प की जरूरत है ताकि बनारस को एक विश्व स्तरीय आधुनिक शहर में तब्दील किया जा सके।

Exit mobile version