News Room Post

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए ‘आप’ ने बड़ा ऐलान करते हुए किया इस उम्मीदवार को समर्थन करने का फैसला…

arvind kejriwal

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राजधानी दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने राष्ट्रपति चुनाव 2022 (President Election 2022) के लिए विपक्ष के सामूहिक उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इसका फैसला शनिवार के दिन सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर बैठक के दौरान लिया गया। इस बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) के पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी के नेता शामिल थे और इसका मुख्य केंद्र बिंदु राष्ट्रपति चुनाव (President Election 2022) को लेकर चर्चा करना था। बैठक समापन के बाद ‘आप’ के नेताओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को समर्थन करने का ऐलान किया।

अहम रोल अदा कर सकती है ‘आप’

इस साल 2022 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होनी है। इसके बाद 21 जुलाई को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। एक तरफ जहां एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू उम्मीदवार है तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष ने सामूहिक रूप से यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। खैर अब आम आदमी पार्टी ने भी यशवंत सिन्हा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है तो ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि राष्ट्रपति चुनाव में  ‘आप’ की क्या भूमिका रहेगी और वर्तमान में उसके पास कितने विधायक और सांसद हैं? फिलहाल ‘आप’ के पास दिल्ली और पंजाब को मिलाकर 10 राज्यसभा सांसद है। इसके अलावा पार्टी के पास पंजाब में 92 व दिल्ली में 62 और गोवा में 2 विधायक हैं। इस हिसाब से मना जा रहा है कि ‘आप’ राष्ट्रपति पद के लिए अहम किरदार अदा कर सकती है।

बता दें कि ‘आप’ की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, राघव चड्डा, पंकज गुप्ता, आतिशी, संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, एन डी गुप्ता व राखी बिडलान मौजूद थे।

Exit mobile version