News Room Post

IPS Amit Lodha: कौन हैं नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘खाकी को लेकर विवादों में फंसे IPS अमित लोढ़ा, जानिए उनके बारे में…

नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा विवादों में फंस गए हैं। अमित लोढ़ा पर आरोप हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज ‘खाकी’: द बिहार चैप्टर’ के जरिए उन्होंने धन अर्जन किया। ये सीरीज उनकी साल 2017-18 में लिखी किताब ‘बिहार डायरी’ पर बनी है। अमित लोढ़ा ने ये काम सरकारी पद रहते हुए किए। उन्होंने किताब लिखने के लिए और सीरीज बनाने के लिए न ही पुलिस मुख्यालय और न ही राज्य सरकार की इजाजत ली। अब इसी मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ी हुईं है। लोढ़ा पर सरकारी पद पर रहते हुए ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स को मदद पहुंचाने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भ्रष्टाचार का भी लगा है आरोप

साल 2017-18 में आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा ने किताब ‘बिहार डायरी’ लिखी थी। 25 नवंबर को इस किताब में बनी सीरीज रिलीज हुई है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन अब ये बात सामने आई है कि इस किताब को लिखने और किताब पर सीरीज बनाने से जुड़ी कोई भी जानकारी पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार को नहीं है।

सरकारी पद रहते हुए इस तरह के कार्य करने की इजाजत नहीं होती। इस मामले में बात ये भी निकलकर सामने आई है कि सीरीज पर करीब 64 करोड़ की लागत लगी है। विशेष निगरानी की इकाई की ओर से लोढ़ा पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया गया है। कहा जा रहा है सीरीज पर लगा ये पैसा भ्रष्टाचार के जरिए कमाया हुआ है। अब इन्हीं सब आरोपों की वजह से अमित लोढ़ा सस्पेंड कर दिए गए हैं।

कौन हैं चर्चा में आए अमित लोढ़ा

अमित लोढ़ा बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी और सुपर कॉप के नाम से जाने जाते हैं। 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा 25 साल की उम्र में यूपीएससी कंप्लीट कर आईपीएस अधिकारी बने थे। इसके बाद लोढ़ा को बिहार कैडर में नियुक्ति मिली थी। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वो विवादों में घिरे हों इससे पहले उनका विवाद गया में आइजी रहते अमित लोढ़ा का विवाद तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार से देखने को मिला था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि बाद में दोनों को ही एक साथ पद से हटाते हुए वापस पटना बुला लिया गया।

Exit mobile version