News Room Post

Who Is Amit Katyal In Hindi: कौन हैं लालू यादव के करीबी अमित कात्याल जिनकी 56 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की जब्त?

नई दिल्ली। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी अमित कात्याल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 56 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत की गई है। ईडी ने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में कई संपत्तियां दिल्ली और गुड़गांव में स्थित हैं।

कौन हैं अमित कात्याल?

अमित कात्याल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्लॉट खरीदारों के पैसे की हेराफेरी की और अवैध रूप से उस पैसे को डायवर्ट किया। ईडी ने कात्याल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मेसर्स कृष रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड के जरिए दर्ज किया है। चार दिन पहले, 18 अक्टूबर को ईडी ने उनके दो परिसरों में छापा मारा था, जिसमें 35 लाख रुपये नकद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे।


भाई राजेश कात्याल भी गिरफ्तार

ईडी की इस कार्रवाई के दौरान अमित कात्याल के भाई राजेश कात्याल को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 19 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया और फिलहाल वे सात दिन की ईडी रिमांड पर हैं। ईडी का कहना है कि कात्याल परिवार और उनके सहयोगियों ने रियल एस्टेट के नाम पर कई निवेशकों को धोखा दिया और अवैध रूप से करोड़ों रुपये विदेश भेजे।

लैंड फॉर जॉब घोटाले से कनेक्शन

ईडी ने दावा किया है कि अमित कात्याल एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, जो लालू प्रसाद यादव के लैंड फॉर जॉब घोटाले में भी शामिल था। आरोप है कि कात्याल ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से जमीन खरीदी थी। यह घोटाला उस समय सुर्खियों में आया था जब लालू यादव रेल मंत्री थे। ईडी ने इस मामले में लालू परिवार के खिलाफ भी कार्रवाई की है और इसे लेकर 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।


लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ईडी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित कई लोग पहले से ही आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं।

Exit mobile version