नई दिल्ली। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी अमित कात्याल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 56 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली। यह कार्रवाई धन-शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत की गई है। ईडी ने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में कई संपत्तियां दिल्ली और गुड़गांव में स्थित हैं।
कौन हैं अमित कात्याल?
अमित कात्याल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्लॉट खरीदारों के पैसे की हेराफेरी की और अवैध रूप से उस पैसे को डायवर्ट किया। ईडी ने कात्याल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मेसर्स कृष रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड के जरिए दर्ज किया है। चार दिन पहले, 18 अक्टूबर को ईडी ने उनके दो परिसरों में छापा मारा था, जिसमें 35 लाख रुपये नकद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे।
#पटना_ब्रेकिंग
लालू के करीबी अमित कत्याल की संपत्ति ईडी ने जप्त कर ली है।
अमित कत्याल की 56 करोड़ से अधिक की संपत्ति एजेंसी ने जप्त कर ली है।
इसमें कई संपत्ति गुड़गांव और दिल्ली की है।#PMLA एक्ट के तहत यह पूरी कार्रवाई की गई है।
अमित कत्याल को #ED पहले गिरफ्तार भी कर चुकी है। https://t.co/M1yMaWAfi8 pic.twitter.com/ira7jyf8Fo— Chaandan Chaurasiyaa (@pressmanchandan) October 22, 2024
भाई राजेश कात्याल भी गिरफ्तार
ईडी की इस कार्रवाई के दौरान अमित कात्याल के भाई राजेश कात्याल को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 19 अक्टूबर को हिरासत में लिया गया और फिलहाल वे सात दिन की ईडी रिमांड पर हैं। ईडी का कहना है कि कात्याल परिवार और उनके सहयोगियों ने रियल एस्टेट के नाम पर कई निवेशकों को धोखा दिया और अवैध रूप से करोड़ों रुपये विदेश भेजे।
लैंड फॉर जॉब घोटाले से कनेक्शन
ईडी ने दावा किया है कि अमित कात्याल एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, जो लालू प्रसाद यादव के लैंड फॉर जॉब घोटाले में भी शामिल था। आरोप है कि कात्याल ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों से जमीन खरीदी थी। यह घोटाला उस समय सुर्खियों में आया था जब लालू यादव रेल मंत्री थे। ईडी ने इस मामले में लालू परिवार के खिलाफ भी कार्रवाई की है और इसे लेकर 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
ED, Gurugram Zonal Office has provisionally attached properties of M/s Krrish Realtech Pvt. Ltd., Amit Katyal and others on 17.10.2024 worth Rs. 56.86 Crore under the provisions of PMLA, 2002 in the case of Amit Katyal, M/s Krrish Realtech Pvt. Ltd. Further, ED has conducted…
— ED (@dir_ed) October 22, 2024
लालू परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
ईडी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित कई लोग पहले से ही आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं।