News Room Post

Who Is Shaktikanta Das In Hindi? : कौन हैं शक्तिकांत दास? पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पद की संभालेंगे जिम्मेदारी

Who Is Shaktikanta Das In Hindi? : कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शक्तिकांत दास की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा कि दास प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल या अगले आदेश तक प्रधान सचिव-2 के पद पर बने रहेंगे। पीके मिश्रा पीएम मोदी के प्रधान सचिव-1 के पद पर तैनात हैं।

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शक्तिकांत दास की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा कि दास प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल या अगले आदेश तक प्रधान सचिव-2 के पद पर बने रहेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी के अब दो प्रधान सचिव हो गए हैं। पीके मिश्रा पीएम मोदी के प्रधान सचिव-1 के पद पर तैनात हैं और वो उनके विश्वास पात्र लोगों में आते हैं।

तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी शक्तिकांत दास वित्त, राजस्व और आर्थिक मामलों के जानकार माने जाते हैं। प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उन्हें तमाम क्षेत्रों में काम करने का लगभग चार दशकों का लंबा अनुभव है। दास पीएमओ को आर्थिक और वित्तीय मामलों में रणनीतिक सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। साल 2018 में शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में नियुक्त गया था। हाल ही में दिसंबर 2024 को आरबीआई गवर्नर के पद से दास रिटायर हुए हैं। रिजर्व बैंक गवर्नर के 6 साल के अपने कार्यकाल में दास ने बहुत से ऐसे फैसले लिए जो अर्थव्यवस्था के लिहाज के भारत के लिए लाभकारी सिद्ध हुए।

आरबीआई में शुरुआती दो सालों के बाद बाकी के चार साल के कार्यकाल में दास ने आर्थिक वृद्धि को 7 प्रतिशत से अधिक बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी। कोविड-19 महामारी के दौरान भी उन्होंने देश की आर्थिक वृद्धि को बनाए रखा। रिजर्व बैंक से सेवानिवृत्त होने के बाद शक्तिकांत दास को 15वें वित्त आयोग के सदस्य और जी20 में भारत का शेरपा भी नियुक्त किया गया था। जुलाई 2017 में जीएसटी को लागू करने में भी दास की प्रमुख भूमिका रही थी। दास के पास आईएमएफ, जी20 और ब्रिक्स में भारत के प्रतिनिधित्व का भी अनुभव है।

 

Exit mobile version