News Room Post

कोरोना महामारी को लेकर WHO ने भारत की तारीफ करते हुए कह दी ये बात

भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11 लाख 92 हजार 915 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मामले सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में अभी तक इस महामारी की वजह से 28,781 लोगों की मौत हुई है।

WHO

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत की जमकर तारीफ की है। डब्ल्यूएचओ की दक्षिण पूर्वी एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि भारत कोविड-19 को लेकर शुरुआत से ही सक्रियता बरत रहा है। भारत इसे लेकर अस्पतालों को तैयार करने, दवाइयों की व्यवस्था करने और जांच क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ लगातार अपनी तैयारियों और जवाबी मानकों को विस्तारित कर रहा है।

भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11 लाख 92 हजार 915 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 37,724 नए मामले सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में अभी तक इस महामारी की वजह से 28,781 लोगों की मौत हुई है।

डॉ. खेत्रपाल ने कहा, ‘हम भारत में राज्यों के स्तर पर इन क्षमताओं में विभिन्नका से परिचित हैं। भारत जैसे बड़े क्षेत्रफल और बड़ी आबादी वाले देश में ऐसी स्थिति असामान्य नहीं है। जो उपाय किए गए हैं वे अक्सर सभी क्षेत्रों में समान रूप से पर्याप्त नहीं हो सकते हैं। क्षमताओं और प्रतिक्रिया को लेकर वृद्धि की भारत में निरंतर आवश्यकता बनी हुई है।’

Exit mobile version