News Room Post

Who will be Next CM of Rajasthan: कौन होगा राजस्थान का अगला CM? वसुंधरा या फिर कोई और…!, जानिए यहां सबकुछ…

Who will be Next CM of Rajasthan : फिलहाल, इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा, लेकिन आपको बता दें कि सीएम की रेस में एक या दो नहीं, बल्कि कई नाम चर्चा में है, जिसमें प्रमुख रूप से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम भी शामिल है। ध्यान दें, लोकसभा स्पीकर के पद से मई माह में उनका कार्यकाल संपन्न हो रहा है।

नई दिल्ली।…तो कुल मिलाकर राजस्थान की राजनीतिक तस्वीर साफ हो चुकी है। बीजेपी बाजी मार चुकी है और कांग्रेस को अब अगले पांच सालों तक विपक्ष की भूमिका निभानी होगी। बता दें कि बीजेपी ने 199 सीटों में से 109 सीटों में जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने 75 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, इस हार पर जब कांग्रेस से सवाल किया गया, तो पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह कांग्रेस के लिए अच्छी खासी स्थिति है, क्योंकि पहले जहां पार्टी 20 -30 सीटों में सिमटकर रह जाती थी, लेकिन इस बार पार्टी ने 75 सीटों पर जीत हासिल की है, जिससे साफ जाहिर होता है कि बेशक हम चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन प्रदेश में हमारा जनाधार बढ़ा है। वहीं, अब माना जा रहा है कि कुछ देर में सीएम अशोक गहलोत अपने पद से इस्तीपा दे सकते हैं। इसके अलावा आज शाम पांच बजे पीएम मोदी पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।

वहीं, अब राजस्थान में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है कि आखिर इस बार सूबे में बीजेपी मुख्यमंत्री के पद किसे विभूषित करेगी? फिलहाल, इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा, लेकिन आपको बता दें कि सीएम की रेस में एक या दो नहीं, बल्कि कई नाम चर्चा में है, जिसमें प्रमुख रूप से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम भी शामिल है। ध्यान दें, लोकसभा स्पीकर के पद से मई माह में उनका कार्यकाल संपन्न हो रहा है। इसके अलावा वसुंधरा राजे, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़ से लेकर दीयाकुमारी तक का नाम सीएम की रेस में आगे चल रहा है।

बता दें कि इससे पहले बीजेपी की ओर से वसुंधरा राजे सीएम की कुर्सी पर विराजमान थी, लेकिन पिछले कई वर्षों तक राजनीति से दूर रही। वहीं, अभी वो किसी भी प्रकार का बयान देने से गुरेज कर रही है। उधर , दीयाकुमारी के नाम को लेकर चर्चा काफी प्रबल है। खबर है कि वो चुनाव जीत चुकी है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि पार्टी उन्हें सीएम पद से विभूषित कर सकती है, लेकिन वो इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से गुरेज कर रही है। हालांकि, कार्यकर्ता लगातार उनके नाम को लेकर सीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं। उधर, दीयाकुमारी के अलावा बाबा बालकनाथ का नाम भी चर्चा में है। बहरहाल, अब आगे चलकर पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version