News Room Post

Rajasthan New CM Live: कौन होगा राजस्थान का अगला CM, एक्शन में है पार्टी, आज तय हो सकता है नाम

नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत के बाद लोगों के जेहन में महज यही सवाल उठ रहा है कि आखिर अब सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। प्रदेश की 115 सीटों पर पार्टी ने विजयी परचम लहराया है, जबकि कांग्रेस 65 सीटों पर सिमटकर रह गई। उधर, राजस्थान में मिली जीत ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया, लेकिन इसके साथ ही यह सवाल भी गरम कर दिया है कि आखिर अब सूबे का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? हालांकि, चर्चा में कई नाम हैं, जिसमें वसुंधरा राजे, बाबा बालक नाथ, बाबा मुकुंदाचार्य, गजेंद्र सिंह शेखावत और ओम माथुर का नाम शामिल है। अब पार्टी इनमें से किस नाम पर भरोसा जताती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। वहीं, आज ही मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है।

LIVE UPDATE:-

बाबा बालकनाथ ने अमित शाह से की मुलाकात 

तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। फिलहाल दोनों के बीच मुलाकात जारी है।  बाबा बालकनाथ ने आज संसद पद से इस्तीफा दिया है। इसके बाद उनके मुख्यमंत्री बनने की चर्चा जारी है।

गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। उनके केंद्रीय मंत्री की हैसियत को ध्यान में रखते हुए पार्टी उन पर दांव लगा सकती है। बता दें कि इस चुनाव में उन्होंने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को चुनावी मैदान में हार का स्वाद भी चखाया है।

पीएम मोदी ने दिया कार्यकर्ताओं को श्रेय

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान तीन बड़े हिंदी सूबों में पार्टी को मिली जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर परिश्रम ना किया होता, तो शायद आज हमें इतनी बड़ी जीत नसीब ना हुई होती।

ओम बिरला भी चर्चा में

आपको बता दें कि सीएम पद की रेस में जिन नेताओं का नाम चर्चा में हैं, उनमें सबसे शीर्ष पर ओम बिरला का नाम शामिल है। बिरला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी भी बताया जाता है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री पद का कमान सौंप सकती है।

Exit mobile version