News Room Post

Assembly Elections Andhra Pradesh Exit Polls 2024 Result In Hindi : आंध्र प्रदेश में बन रही एनडीए सरकार, देखिए क्या कह रहे एग्जिट पोल के नतीजे

नई दिल्ली। इस बार आम चुनाव के साथ ही देश के चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग हुई। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 जून को जारी किए जाएंगे। वहीं, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव के परिणामों के साथ ही 4 जून को घोषित होंगे।  मगर इससे पहले इन चुनावों के एग्जिट पोल को लेकर चर्चा जारी है। एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजे कहते हैं कि आंध प्रदेश में बीजेपी नीत एनडीए की स्पष्ट सरकार बन रही है। वहीं जगन मोहन रेड्डी की सरकार सत्ता से जा रही है। आंध्र प्रदेश के लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए बहुत ही चिंता वाली बात सामने आई है। किसी भी सर्वे में कांग्रेस के हिस्से एक भी सीट नहीं दी गई है।

आंध्र प्रदेश विधानसभा एग्जिट पोल रिजल्ट

आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों पर चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग हुई। अब 4 जून को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।

*आंध्र प्रदेश में दो एग्जिट पोल पीपुल्स पल्स और एनडीटीवी इंडिया- जन की बात ने बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान जताते हुए 135 सीटें मिलने की बात कही है। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस को 60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

* चाणक्य स्ट्रैटजीज के अनुसार बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी को 125 जबकि वाईएसआरसीपी को 49 सीटें मिल सकती हैं।

*टीवी-5 तेलुगु ने बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी को 161 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस को 14 तो कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल रही है।

* आत्मसाक्षी एजेंसी के सर्वे के अनुसार वाईएसआरसीपी को 116 जबकि बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी को 77 सीटें मिलने का अनुमान है।

* आरा एजेंसी के मुताबिक बीजेपी, टीडीपी और जन सेना पार्टी को 81सीटें वहीं वाईएसआरसीपी के हिस्से में 104 सीटें आ सकती हैं।

 

Exit mobile version