News Room Post

Aishwarya Rai Got Angry At Lalu Family : मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू परिवार पर भड़कीं ऐश्वर्या राय, कहा-वो सब मिले हैं, चुनाव नजदीक हैं इसलिए ड्रामा रचा

Aishwarya Rai Got Angry At Lalu Family : तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने आकर कहा कि जब वो किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे तो मेरे साथ उनकी शादी क्यों कराई गई? मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? मुझे क्यों पीटा गया? मुझे न्याय कब मिलेगा? ऐश्वर्या ने दावा किया कि राबड़ी देवी कल भी तेज के पास गई होंगी, उसके आंसू पोछे होंगे और कहा होगा कि अभी चुनाव हैं चुप हो जाओ, बाद में मैं सब ठीक कर दूंगी। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी लालू परिवार की बहू हूं, मुझे तो मीडिया के जरिए ही अपने तलाक के बारे में पता चला।

नई दिल्ली। तेज प्रताप यादव के द्वारा अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिलेशनशिप की जानकारी सार्वजनिक करने के बाद अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय की प्रतिक्रिया सामने आई है। ऐश्वर्या ने पूरे लालू परिवार को इस मामले में घेरते हुए कहा है कि जब तेज प्रताप किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे तो मेरे साथ उनकी शादी क्यों कराई गई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। वो अलग नहीं हुए हैं, वो सब साथ हैं, सब मिले हुए हैं। चुनाव नजदीक हैं, इसलिए उन्होंने ड्रामा रचा है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Patna, Bihar: &quot;… Why was my life ruined? Why was I beaten? Now they have suddenly had a social awakening. They are all together. They have not separated… The elections are near, that is why they have taken such a step and created this drama…,&quot; says RJD leader Tej… <a href=”https://t.co/DC2BXUdJO2″>pic.twitter.com/DC2BXUdJO2</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1926958119885651993?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 26, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ऐश्वर्या ने दावा किया कि  राबड़ी देवी कल भी तेज के पास गई होंगी, उसके आंसू पोछे होंगे और कहा होगा कि अभी चुनाव हैं चुप हो जाओ, बाद में मैं सब ठीक कर दूंगी। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी लालू परिवार की बहू हूं, मुझे तो मीडिया के जरिए ही अपने तलाक के बारे में पता चला। मुझे जो भी जानकारी मिली, वह सब मीडिया के जरिए मिली। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है, उनसे पूछिए, मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी? जब मुझे पीटा गया, तब उनका सामाजिक न्याय कहां था? उनसे पूछिए, हर चीज का दोष मुझ पर मढ़ते हैं। अब जब यह बात सामने आ गई है कि तेज का 12 साल से अफेयर चल रहा है तो मेरा क्या? महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान तरीका है। मुझे कब न्याय मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी।

बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने 24 मई को अनुष्का यादव नाम की एक लड़की के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा, हम दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं और एक दूसरे को प्यार करते हैं। इस पोस्ट के अगले दिन लालू यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया, और उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया।

Exit mobile version