मुंबई। अगर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति को बहुमत नहीं मिला और विपक्ष की महाविकास अघाड़ी कुछ सीटों की कमी से सत्ता से दूर रही, तो क्या अजित पवार फिर पाला बदल सकते हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि अजित पवार की एनसीपी गुट के नेता और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मानखुर्द शिवाजी नगर से प्रत्याशी नवाब मलिक ने इसके संकेत दिए हैं। बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विरोध के बावजूद अजित पवार ने नवाब मलिक को प्रत्याशी बनाया है और अब नवाब मलिक ने कहा है कि किसे बहुमत मिलेगा, ये भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। इसके साथ ही नवाब मलिक ने अजित पवार के बारे में अहम बात कह दी।
नवाब मलिक ने कहा कि दोनों तरफ तीन-तीन पार्टियों का गठबंधन है। ऐसे में सरकार बनाने में अजित पवार की बड़ी भूमिका होने वाली है। नवाब मलिक ने कहा कि 2019 में कौन-किसके साथ था और कौन-किसके साथ गया? क्या किसी ने इसकी भविष्यवाणी की थी? अजित पवार के साथी नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसे में कुछ भी हो सकता है। नतीजे आने के बाद अजित पवार की बड़ी भूमिका होने वाली है। नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में अजित पवार किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे और इसे कोई नकार नहीं सकता।
#WATCH | Mumbai | NCP leader and candidate from Mankhurd Shivaji Nagar, Nawab Malik says, “There is a very tough competition in Maharashtra. We cannot predict who will get the majority. On both sides, there is an alliance of 3 parties. So, Ajit Pawar will play a big role in the… pic.twitter.com/0fb9YB7arE
— ANI (@ANI) November 3, 2024
बता दें कि अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की एनसीपी को तोड़कर सत्तारूढ़ बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना से हाथ मिलाया। बदले में अजित पवार को महायुति में दूसरे डिप्टी सीएम का पद मिला। अजित पवार अभी अपने चाचा शरद पवार के गढ़ बारामती से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। खास बात ये भी है कि 2019 में भी अजित पवार दो दिन के लिए देवेंद्र फडणवीस के साथ आए थे और बीजेपी को समर्थन देकर डिप्टी सीएम बने थे, लेकिन फिर वो शरद पवार के पास वापस चले गए। अजित पवार ने बीते दिनों कहा था कि बीजेपी के साथ उस वक्त जाने के लिए शरद पवार ने ही कहा था, लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदल दिया।