News Room Post

Maharashtra Political Crisis: क्या BJP को मिलेगी शिवसेना के बागियों का साथ?, उद्धव सरकार पर जारी संकट के बीच रामदास अठावले ने किया खुलासा

Maharashtra Political Crisis

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में अगले 48 घंटे काफी खास होने वाले हैं। सरकार के खिलाफ बागी हो चुके शिंदे के ग्रुप लीडर और ग्रुप लीडर की नियुक्ति को लेकर नरहरि जिरवाल के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। एक ओर जहां शिंदे समूह सरकार को समर्थन पत्र जारी करने के लिए भी आंदोलन चल रहे हैं तो वहीं, शिवसेना द्वारा बागी 12 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के आवेदन पर भी फैसला लिया जाना है। ऐसे में अगर फैसला शिंदे समूह के खिलाफ जाता है तो शिंदे और उसके साथी अदालत में फैसले को चुनौती दे सकते हैं।

 

इधर देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में दिल्ली में भी बीजेपी में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात कुछ अहम नेताओं से इसे लेकर बातचीत हुई थी। मोदी-शाह की। वहीं, महाराष्ट्र में हो रही इस सियासी उठापठक के पीछे शरद पवार सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले 48 घंटों में बीजेपी भी अब मामले पर अपनी सक्रियता दिखा सकती है।

रामदास अठावले ने कही ये बात

ठाकरे सरकार पर मचे बवाल के बीच अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान सामने आया है। रामदास आठवले ने इस पूरे घटना क्रम के लिए संजय राउत और उद्धव ठाकरे जिम्मेदार बताया है साथ ही बागी हुए विधायकों को लेकर कहा, ‘उद्धव ठाकरे का समय आ गया है। अधिकांश विधायक एकनाथ शिंदे (शिवसेना के बागी विधायक) के साथ जाएंगे और वह भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे।’

आपको बता दें, राज्य की ठाकरे सरकार पर जारी संकट के बीच खबर है कि आज 3 और शिवसेना विधायक असम के गुवाहाटी पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं 5 निर्दलीय विधायक भी शिंदे गुट की ताकत बढ़ाने में जुट सकते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो शिंदे के समर्थक विधायकों की संख्या 54 पर पहुंच सकती है। खैर अब इस पूरे बवाल पर अभी और क्या कुछ देखने को मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा।

Exit mobile version