News Room Post

Hemant Soren Bail Plea : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को क्या अरविंद केजरीवाल की तरह मिलेगी जमानत? आज होगा फैसला

hemant soren and supreme court

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। हेमंत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए मिली अंतरिम जमानत का हवाला देते हुए जमानत मांगी है। हेमंत ने अपनी याचिका में समानता के आधार पर आम चुनाव के बचे हुए चरणों में प्रचार करने के लिए अस्थायी राहत की मांग की है।

जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इससे पहले 13 मई को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था। कोर्ट ने गंभीर आरोपों के चलते अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया था। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा था कि आरोप गंभीर होने के कारण गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर ईडी का पक्ष सुने बिना हम कोई भी आदेश नहीं दे सकते। इस पर सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलील पेश करते हुए कहा कि ये मामला अरविंद केजरीवाल के आदेश के दायरे में आता है और इसलिए मेरे क्लाइंट की इस याचिका पर जल्द सुनवाई होनी चाहिए और जमानत मिलनी चाहिए।

जस्टिस संजीव खन्ना ने इस बात पर पूछा कि चुनाव 28 तारीख को हैं, इसलिए 20 मई को सुनवाई हो सकती है। सिब्बल ने कहा कि फिर इस याचिका पर सुनवाई का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। सिब्बल की दलील सुनने के बाद, सुप्रीम कोर्ट पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय से जवाब देने का निर्देश देते हुए 17 मई की डेट सुनवाई के लिए तय की। हालांकि पीठ ने कहा कि क्योंकि व्यस्तता बहुत है इसलिए वह पूरी तहर आश्वस्त नहीं हैं कि मामले की सुनवाई 17 मई को कर पाएंगे।

Exit mobile version