News Room Post

Nitish Kumar And JDU: ललन सिंह को जेडीयू अध्यक्ष पद से हटाकर नीतीश कुमार खुद संभालेंगे कमान!, जानिए किस वजह से हो रही ये चर्चा

पटना। बड़ी खबर पटना से है। दिल्ली में बीते दिनों विपक्षी इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद अब नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक नीतीश अब खुद जेडीयू की कमान संभाल सकते हैं। चर्चा है कि नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की छुट्टी कर सकते हैं। जेडीयू ने 29 दिसंबर को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की एक साथ बैठक बुलाई है। मीडिया के मुताबिक चर्चा इसकी है कि इन बैठकों में ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया जाएगा और नीतीश कुमार खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि ललन सिंह की इन दिनों आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव से करीबी काफी बढ़ गई है।

चर्चा इसकी है कि इसी वजह से नीतीश कुमार अब ललन को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाना चाह रहे हैं। इसके अलावा चर्चा इसकी भी है कि नीतीश अगर खुद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद नहीं संभालेंगे, तो अपने किसी खास नेता को इसका जिम्मा सौंप सकते हैं। खास बात ये भी है कि बीते दिनों जब दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, तो उसमें टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम का चेहरा बनाने का प्रस्ताव रख दिया। ममता के इस प्रस्ताव को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन दिया। जबकि, बैठक से ठीक एक दिन पहले पटना में नीतीश को पीएम चेहरे के लिए प्रोजेक्ट करने वाले पोस्टर भी लगे थे।

मीडिया की खबरों पर भरोसा करें, तो नीतीश कुमार ललन सिंह समेत कई बड़े नेताओं से नाराज हैं। उनका मानना है कि ठीक से इंडिया गठबंधन में उनको प्रोजेक्ट नहीं किया गया। ऐसे में अब जेडीयू की पूरी कमान नीतीश कुमार अपने हाथ में लेना चाहते हैं, ताकि डैमेज को तत्काल कंट्रोल किया जा सके। बता दें कि नीतीश कुमार अभी सिर्फ बिहार के सीएम हैं और जेडीयू का कोई भी पद उनके पास नहीं है। अगर नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जिम्मा संभालते हैं, तो इससे बिहार की सियासत नया रंग भी ले सकती है।

Exit mobile version