News Room Post

Adani Group: NDTV में अडानी की एंट्री के बाद क्या रवीश कुमार दे देंगे इस्तीफा, तोड़ी चुप्पी और कही ये बात

नई दिल्ली। बीते दिन मंगलवार को एक खबर सामने आई कि मीडिया जगत के मशहूर चैनलों की फेहरिस्त में शुमार एनडीटीवी के 29.18 फीसद का शेयर अडानी ग्रुप खरीदने जा रहा है। साथ ही यह इस मीडिया हाउस की 26 फीसदी और हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगी। ये डील अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड करने जा रही है। वो (अडानी ग्रुप) एनडीटीवी की तकरीबन 29 फीसद शेयर खरीदने जा रही है। अब इस खबर के सामने आने के बाद से ही एनडीटीवी के प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार की सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं।

रवीश कुमार की पत्रकारिता की रीति नीति से तो सभी वाकिफ हैं। ऐसे में एनडीटीवी में अडानी ग्रुप की एंट्री के बाद से ही सोशल मीडिया पर रवीश कुमार को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि वो शायद इस्तीफा दे रहे हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर ये कह रहे हैं कि रवीश कुमार इस्तीफा दे भी चुके हैं। अब अपने खिलाफ हो रहीं इन बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए रवीश कुमार ने ट्वीट कर स्थिति साफ की है। रवीश कुमार ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे को लेकर चल रहीं खबरों पर जवाब दिया है।

अपने ट्वीट में प्राइम टाइम एंकर रवीश कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर एक्टर अक्षय कुमार की जिक्र करते हुए लिखा, ‘माननीय जनता, मेरे इस्तीफे की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं। आपका, रवीश कुमार, दुनिया का पहला और सबसे महंगा ज़ीरो टीआरपी ऐंकर’।

आपको बता दें, अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी के शेयर खरीदने की खबर सामने आने के बाद से ही रवीश कुमार को लेकर मीम्स का सैलाब आ चुका है। लोगों ने कई तरह के मजेदार मीम्स शेयर कर रवीश कुमार की वर्तमान स्थिति बताने की कोशिश की है। चलिए दिखाते हैं आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे ही मीम्स…

Exit mobile version