News Room Post

Fact Check: क्या सच में 31 दिसंबर तक देशभर में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज? जानिए सच्चाई

नई दिल्ली। देश इस समय कोरोना वायरस (Corona virus) जैसी महामारी का सामना कर रहा है। ये ना सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर के लिए एक गंभीर समस्या है। हालांकि इस गंभीर समस्या के बीच आए दिन फर्जी खबरें (Fake News) भी सामने आ रही हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है। एक खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने 31 दिसंबर तक स्कूल व कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक निजी चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि गृह मंत्रालय ने बहुत बड़ा फैसला लिया है, जिसमें 31 दिसंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। जिसके बाद पीआईबी की फेक्ट चेक टीम ने इस दावे की हकीकत की पड़ताल कर यह बताया था कि यह दावा भी पूरी तरह से फर्जी है।

पीआईबी की फेक्ट चेक टीम ने वायरल हो रहे इस मैसेज को फेक बताया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ”दावा : एक खबर में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने 31 दिसंबर तक स्कूल व कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। #PIBFactCheck : यह दावा फर्जी है। गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।”

आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 37,975 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही इससे संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 91,77,840 हो गई। ऐसे में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है।

Exit mobile version