News Room Post

UP: ..तो अब अखिलेश को सबक सिखाने के लिए BJP का दामन थामकर ही दम लेंगे शिवपाल!, ट्विटर के जरिए दिया ये संकेत

Shivpal and Akhilesh

नई दिल्ली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जोरदार झटका देने की तैयारी कर ली है। अटकलें लगाई जा रही है कि शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर यूपी की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। दरअसल, शिवपाल यादव ने ट्विटर पर आज पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को फॉलो करना शुरू किया है। बता दें कि, शिवपाल यादव ने सपा विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज नाराज चल रहे हैं। बीते दिनों ही शिवपाल यादव लखनऊ पहुंचकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योगी कैबिनेट 2.0 में मंत्री स्वतंत्र देव से मुलाकात की थी।

अब नवरात्रि के पहले दिन ही शिवपाल भाजपा में जाने वाली बात पर मुहर लगती नजर आ रही है। इन सभी मुलाकातों के बाद राजनीतिक गलियारों में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल के भाजपा ज्वॉइन करने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं। वो नवरात्रि के दौरान ही अयोध्या जा सकते हैं। हालांकि, अटकलों के बीच शिवपाल यादव सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इनकार करते रहे हैं। राज्यसभा जाने की अटकलों पर भी उन्होंने केवल इतना कहा, “अभी हम कुछ बता ही नहीं सकते, जब बोलेंगे तो मीडिया को बुला लेंगे।”

बता दें कि चुनाव से पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया था। वहीं, अब चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवपाल यादव के भी भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं, बीते दिन शिवपाल यादव और सीएम योगी की मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी सरगर्मियों पर विराम लगाते हुए उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है।  उन्होंने ‘फिलहाल के लिए’ इन बातों को खारिज किया है। एक चैनल से बातचीत में मौर्य ने शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कहा, ‘अभी तो हमारे यहां ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है।’

Exit mobile version