News Room Post

यूपी में राज्यसभा के सभी 10 प्रत्याशी जीते निर्विरोध, भाजपा के 8, सपा और बसपा के 1-1, देखें पूरी लिस्ट

BJP Rajya Sabha member

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत दर्ज की है। जहां भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक सीट पर कब्जा किया है। बता दें कि 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए हुए नामांकन के बाद आज सोमवार को सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए। चुनाव के लिए मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। भाजपा की तरफ से जीत दर्ज करने वाले सदस्यों में हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, नीरज शेखर, बृजलाल, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा के नाम शामिल हैं। वहीं सपा की तरफ से रामगोपाल यादव और बसपा से रामजी गौतम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। आपको बता दें कि बढ़ी इन सीटों की वजह से राज्यसभा में कांग्रेस अब सबसे कम सीट वाली पार्टी बन गई है तो वहीं भाजपा की सबसे अधिक सीटें हो गई हैं।

इस चुनाव के बाद आए नतीजों में भाजपा के लिए सबसे राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि नतीजों को देखते हुए इतिहास में बीजेपी पहली बार राज्यसभा में सबसे बेहतर स्थिति में पहुंच गई है और कांग्रेस अपने इतिहास के सबसे खराब हाल में।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्यसभा की 11 सीटों पर नतीजे साफ होने के बाद राज्यसभा में बीजेपी अब तक के शिखर पर है, वहीं कांग्रेस की सीटें इतिहास में सबसे कम हो गई हैं। अब बीजेपी के पास कुल 92 सीटें हो जाएंगी, वहीं कांग्रेस के पास सिर्फ 38 सीटें बचेंगी। अगर बात करें एनडीए की तो अब राज्यसभा में एनडीए की कुल सीटों की संख्या 112 हो जाएगी। यह संख्या बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 10 सीटें दूर है। आपको बता दें कि राज्यसभा में कुल सीटें 245 हैं जिनमें से 12 सीटों पर राष्ट्रपति सदस्यों को नामांकित करते हैं। बाकी सीटों पर चुनाव होता है।

Exit mobile version