News Room Post

Love Jihad: हिजाब विवाद के बाद अब कर्नाटक में युवती की खुदकुशी से माहौल गर्म, हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का लगाया आरोप

death large

बेंगलुरु। कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद अब लव जिहाद का मामला तूल पकड़ रहा है। कुंडापुर शहर के पास उप्पिनकुद्रु गांव की रहने वाली 25 साल की युवती ने यहां 25 मई को खुदकुशी कर ली थी। हिंदू संगठनों का आरोप है कि ये लव जिहाद का मामला है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों का दावा है कि उनके पास इस मामले के आरोपी अजीज के सेक्स वीडियो भी हैं। उनका आरोप है कि मृतक शिल्पा देवाडिगा ने जब अजीज से शादी की बात की, तो उसने उसे इस्लाम कबूल करने के लिए कहा। विरोध करने पर सेक्स वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी। जिसकी वजह से शिल्पा ने खुदकुशी की है।

पुलिस ने शिल्पा के बारे में हिंदू संगठनों के आरोपों की पुष्टि की है। पुलिस को शिल्पा की लिखी एक कविता मिली है। जिसमें उसने यौन शोषण की बात की है। शिल्पा के परिवार ने भी कोटेश्वर के रहने वाले अजीज के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। घरवालों का भी आरोप है कि उनकी बेटी को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया गया और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल हुई। आरोप ये भी है कि अजीज ने शिल्पा के काम की जगह के पास उसे गालियां भी दी थीं। इन अपमानों को वो बर्दाश्त नहीं कर सकी और 23 मई को जहर खा लिया। जिससे 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई। शिल्पा के घरवालों का कहना है कि अजीज पहले से शादीशुदा है और उसने युवती को फंसा लिया था।

पुलिस का कहना है कि शिल्पा एक कपड़े की दुकान में काम करती थी। वो ट्यूटोरियल जाती थी। जहां अजीज से संपर्क में आई। अजीज ने कथित तौर पर उससे शादी का वादा किया। उसके बाद शारीरिक शोषण करता रहा। अजीज आए दिन शिल्पा को घर बुलाता था। बाद में उसने शिल्पा से शादी करने से इनकार कर दिया था।

Exit mobile version