News Room Post

Punjab: भगवंत मान के होम डिस्टिक में हो रहा है युवतियों का शोषण, पूरा मामला जानकर कांप उठेंगे आप

नई दिल्ली। अक्सर हमें खबरें सुनने को मिलती है कि नौकरी के नाम पर लड़कियों का शोषण किया जाता है। इसी के साथ जुड़ा हुआ मामला पंजाब के मुख्यमंत्री के होम डिस्टिक संगरूर में भी देखने को मिला है, जहां बस स्टैंड के पास युवाओं को नौकरियां ही नौकरियां देने का एक दफ्तर खुला हुआ है, जहां उस पूरे मामले की शिकायत मिली देखने को मिल रही है। अूब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही  है। अब ऐसी स्थिति में पुलिस इस अब ऐसी स्थिति में  दुकान के ऊपर बड़े-बड़े बोर्ड लगे देख कर एक लड़की जिसको नौकरी की तलाश थी वह बाहर जाती है और उस दुकान का मालिक उसको कहता है कि हमारे पास अच्छी सी कंपनी की प्राइवेट नौकरियां मिलती हैं आप अपना मोबाइल नंबर दे दो और जैसे ही कोई अच्छी नौकरी आएगी हम आपको फोन कॉल कर देंगे वह लड़की से उसका नंबर ले लेते हैं दूसरे ही दिन लड़की को कॉल आती है जहां से ही शुरू होती है लड़की का शोषण करने की बात दुकान का मालिक फोन कर कहता है कि आपको नौकरी क्यों चाहिए लड़की बता बताती है कि उसकी पढ़ाई बीच में छूट चुकी है तो वह कहता है कोई बात नहीं मेरी संगरूर के कॉलेज में भी जान पहचान है मैं आपको वहां पर एडमिशन दिला दूंगा अगर पटियाला यूनिवर्सिटी में तो वहां भी एडमिशन दिला दूंगा।

आपको स्कूटी भी ले कर देंगे आप हमेशा खुश रहना। ऐसी बातें फोन पर होती देखकर लड़की को समझ नहीं पाई, क्योंकि बात नौकरी की हो रही थी तो बात दूसरी और घूम रही थी, तो उसने कहा कि मैं आपको खुश कर दूंगा आपको मेरे को खुश करना होगा। इसका मतलब आप सभी समझ सकते हो लड़की ने दोबारा पूछा कि मुझे कुछ समझ नहीं आया तो उसने आगे से कहा कि आप मेरे को खुश करो मैं आपको खुश कर दूंगा जाने की जो जॉब लेनी है जॉब दिला दूंगा अगर आपने पढ़ाई शुरू कर नहीं आगे तो वह भी कर दूंगा जिसके बाद लड़की टेंशन में रहने लगी तो परिवार के सदस्य ने पूछा क्या हुआ तो उसने पूरी बात परिवार को बताई फिर जाकर पुलिस थाने में उसकी कंप्लेंट दर्ज की गई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लड़की के बयानों के आधार पर लड़की के पिता का कहना है कि हमारी बच्ची संगरूर गई थी और बस स्टैंड के सामने एक दुकान थी जहां पर नौकरियां ही नौकरियां का बोर्ड लगा था उसने वहां पर जाकर नौकरी के लिए बोला उन्होंने नंबर लिया और फिर यह पूरी बातचीत की गई हम चाहते हैं। आज हमारी बेटी के साथ हुआ कल किसी और के साथ इससे भी बड़ी बात हो सकती है तो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

पीड़िता लड़की ने बताया कि वह संगरूर बस स्टैंड के सामने एक दुकान पर गई, जहां  नौकरियां ही नौकरियां का बोर्ड लगा था और उसने नौकरी की मांग की तो उन्होंने कहा कि आप अपना नंबर दे दो हम एक ग्रुप में आपको ऐड कर लेंगे जैसे ही कोई नौकरी आएगी आपको बता दिया जाएगा उसने बताया कि दूसरे दिन ही उस दुकान के मालिक का फोन आया तो उसने मेरे से कारण पूछा तो मैंने बोला कि मेरी पढ़ाई बीच में छूट चुकी है तो उसने कहा कि मैं आपकी पढ़ाई भी पूरी करवा लूंगा आगरा आपने संगरूर के कॉलेज में दाखिला लेना है तो वहां भी अगर पटियाला यूनिवर्सिटी में बहा भी हमारे बंदे हैं आपको स्कूटरी भी ले कर दी जाएगी। आप खुश हो जाओगी, लेकिन उसके बदले आपको मेरे को खुश करना पड़ेगा मैंने दोबारा फिर पूछा मैं समझी नहीं उसने बोला कि आप मेरे को खुश कर दो मैं आपको खुश कर दूंगा और जिसको लेकर मैं काफी घबराई दो-तीन दिन में टेंशन में रही उसके बाद वह मुझे दो-तीन बार फिर फोन आता रहा मैंने फोन नहीं उठाया अपने माता-पिता को बताया जिसको लेकर हमारे पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

पीड़िता लड़की का पिता लड़की के पिता ने बताया कि जैसे की बेटी ने बताया वह नौकरी की तलाश में दुकान में गई थी उस दुकानदार ने ऐसी बात मेरी बेटी से की जो हमें बताते हुए शर्म आती है, लेकिन उसको करते हुए नहीं आई हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। दूसरी और पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारे पास एक शिकायत आई है कि नौकरी के नाम पर एक लड़की को फोन कर परेशान किया गया उसके साथ कुछ ऐसी बातें कहीं गई जो बेहद शर्मसार करने वाली थी हमने लड़की के बयान के आधार पर सरूर के बस स्टैंड के सामने बनी एक दुकान जो नौकरियां देने की बात करते हैं उनके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है हमने प्रेम सागर नाम के शख्स के खिलाफ धारा 354 A और 354 D के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।-

Exit mobile version