अररिया। कभी पार्टियों के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने बिहार में जन सुराज नाम से अपनी पार्टी बनाई है और पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं। आम तौर पर पीके के नाम से पहचाने जाने वाले प्रशांत किशोर ने अब 3 बड़े एलान किए हैं। उन्होंने अररिया में बताया कि सरकार बनने पर जन सुराज की तरफ से बिहार में सबसे पहले क्या किया जाएगा।
प्रशांत किशोर ने अररिया में जो 3 एलान किए वो बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए हैं। प्रशांत किशोर ने बिहार में रोजगार, अच्छी शिक्षा और विकास के बारे में अपनी बात रखी। प्रशांत किशोर ने कहा कि रोजगार के लिए बिहार से पलायन करने वाले युवाओं को राज्य में ही रोजगार देंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि उनके जन सुराज का पहला संकल्प है कि भले ही नाली, गली और अस्पताल न बनें, लेकिन बेरोजगारों को बिहार में ही 10 से 12 हजार रुपए हर महीने पर रोजगार दिया जाएगा। प्रशांत किशोर ने दूसरा एलान बच्चों के लिए किया। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए हर प्रखंड में कम से कम 5 विश्वस्तरीय स्कूल भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्रशांत किशोर ने कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की पेंशन भी 400 रुपए महीने से बढ़ाकर 2000 रुपए की जाएगी।
प्रशांत किशोर पहले ही एलान कर चुके हैं कि उनकी जन सुराज 2025 में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। प्रशांत किशोर ने ये एलान भी पहले कर दिया है कि आम जनता से राय लेकर जन सुराज के प्रत्याशी तय किए जाएंगे। प्रशांत किशोर लगातार लालू यादव, तेजस्वी यादव और मौजूदा सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं। प्रशांत किशोर ने ही 2014 में बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी और उनकी रणनीति ने ऐसा रंग दिखाया कि नरेंद्र मोदी पहली बार बहुमत से पीएम बने थे। इसके बाद प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और टीएमसी का भी दामन थामा। नीतीश कुमार के साथ भी रहे, लेकिन बाद में सबका साथ छोड़कर जन सुराज बनाने का एलान किया और बिहार की पदयात्रा कर लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं।