News Room Post

Wrestlers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत संग खेल मंत्री के घर पहुंचे पहलवान, बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम मंजूर न होने की कही बात

Wrestlers Protest

नई दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर आंदोलनकारी पहलवानों से बात करने की जानकारी मंगलवार देर रात दी थी। पहलवानों को उन्होंने बातचीत के लिए बुलाया था। अब जानकारी मिल रही है कि अनुराग ठाकुर से मिलने ओलंपियन बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक उनके सरकारी आवास पहुंचे हैं। खास बात ये है कि बजरंग और साक्षी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी अनुराग ठाकुर के आवास गए हैं। राकेश टिकैत ने पहलवानों के मुद्दे पर 9 जून से बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। हालांकि, बाद में राकेश टिकैत ने कहा था कि पहलवान जब कहेंगे, तब किसान संगठन सरकार के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

उधर, आंदोलन करने वाले पहलवानों में शामिल साक्षी मलिक ने मीडिया से कहा है कि बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। साक्षी मलिक और पहलवान विनेश फोगाट समेत कई खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहलवानों ने एक महीने तक इस मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना भी दिया था। हालांकि, संसद उद्घाटन के दिन पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर धरनास्थल खाली करा दिया था।

दो दिन पहले खबर आई थी कि बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सरकारी नौकरी फिर ज्वॉइन कर ली है। इससे लग रहा था कि पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से लंबी बैठक के बाद आंदोलन खत्म कर दिया है। इसके बाद तीनों पहलवानों ने ट्विटर के जरिए बताया था कि नौकरी के साथ वो आंदोलन जारी रखेंगे। इसके बाद अनुराग ठाकुर की तरफ से फिर से बातचीत का प्रस्ताव भेजा गया था। अनुराग ठाकुर इससे पहले भी आंदोलनकारी पहलवानों के साथ दो दौर में बातचीत कर चुके हैं, लेकिन पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। इसी वजह से इस मामले में अभी और प्रगति नहीं हो सकी है।

Exit mobile version