News Room Post

Wrestlers Protest: ‘बृजभूषण सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत….’, नाबालिग लड़की के पिता के इस बयान से सवालों के घेरे में पहलवान

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोपों में घिरे कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का नाबालिग लड़की के पिता ने बचाव किया है। दरअसल, नाबालिग लड़की के पिता ने मीडिया को बताया कि बृजभूषण पर बदले की भावना की वजह से यौन शोषण के झूठे आरोप लगाए गए हैं। बृजभूषण की छवि को खराब करने के मकसद से यह आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि नाबालिग लड़की के पिता के इस बयान के बाद धरनारत पहलवान सवालों के घेरे में आ चुके हैं। ध्यान रहे कि इससे महिला पहलवानों पर आरोप लगा था कि उन्होंने शिकायतकर्ता लड़की को नाबालिग साबित करने के लिए झूठे प्रमाणपत्र का सहारा लिया था। लेकिन पहलवानों ने  इन आरोपों को झूठा बताया था।

बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले एक माह से धरना दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। वहीं, बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरे ऊपर लगाए गए यह आरोप सही साबित हुए, तो मैं फांसी के फंदे पर लटकने के लिए तैयार हूं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं, इससे पहले पहलवानों की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक भी हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया था कि पहलवान आगामी 15 जून तक कोई धरना नहीं देंगे। वहीं, इस बीच बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र  भी दाखिल किया जाए। वहीं, पहलवानों ने खेल मंत्री के समक्ष मांग की थी कि भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव जल्द से जल्द कराया जाए, लेकिन इस बात का विशेष  ध्यान रखा जाए कि इस चुनाव में बृजभूषण के किसी करीबी को हिस्सा लेने का मौका ना दिया जाए।

इससे पहले महिला पहलवानों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक हुई थी, जिसके बाद खबर आई कि साक्षी मलिक ने आंदोलन से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं और दोबारा नौकरी ज्वॉइन करने का फैसला कर लिया है ,लेकिन इसके बात तुरंत बाद उन्होंने ट्वीट कर अपनी वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version