News Room Post

विपक्षी दल के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने जारी किया बयान, जानें क्या कहा?

Yashwant Sinha

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। सारी तैयारियां मुकम्मल हो ही चुकी हैं। बीते दिनों में चुनाव आयोग ने इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी की थी, जिसमें आगामी चुवाव की समस्त रूपरेखा अंकित की गई थी। उधर, सत्तारूढ़ दल समेत विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम का ऐलान किया जा चुका है। बता दें कि दीर्घ विचार विमर्श के उपरांत पहले विपक्षी दलों ने जशवंत सिन्हा का नाम बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। उधर, सत्तारूढ़ दल की तरफ से द्रौपदी मूर्मु का नाम बतौर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम ऐलान किया जा चुका है। अब इसी बीच विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के यशवंत सिन्हा ने बयान जारी किया है। आइए, आगे की रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, यशवंत सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर मेरे नाम का सर्वसम्मति से बतौर उम्मीदवार मेरे नाम का ऐलान किया है। मैं इसके लिए समस्त विपक्षी पार्टियों का आभार प्रकट करता हूं। मैं इसके उनका धन्यवाद करता हूं। मैं तमाम विपक्षी नेताओं समेत भारत की जनता को आश्वस्त करता हूं कि अगर मैं राष्ट्रपति के की कुर्सी पर विराजमान हुआ , तो मैं  संविधान के सिद्धांतों का पालन करता रहूंगा। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों और धर्मनिरपेक्षता के ऊपर कोई आंच न आए। मैं कोशिश रहेगी कि लोकतंत्र पर किसी भी प्रकार की कोई आंच न आए।

उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि मेरे राष्ट्रपति रहने के दौरान कोई विरोध दल संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल किसी के विरोध में न कर सकें और मैं कोशिश करूंगा  भारतीय संसद कोई कोई भी असामाजिक ताकत निशाना न  बना सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस तरह  संघवाद पर निशाना बनाया जा रहा है, जिस तरह से  राज्य सरकार की नौकरियों में सेंधमारी की जा रही है, उसे हम अस्वीकार्य करेंगे।

Exit mobile version