News Room Post

Delhi Metro: ‘ये तेरे बाप की नहीं…’, दिल्ली मेट्रो में भिड़ी महिलाएं, जमकर हुए धक्का-मुक्की, देखें वीडियो

Delhi Metro

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो का सफर आप में से ज्यादातर लोग रोजाना करते होंगे। दिल्ली मेट्रो में सफर करना तो काफी सुविधाजनक है ही लेकिन इन दिनों दिल्ली मेट्रो अपनी सुविधा से ज्यादा वायरल वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती है। एक के बाद एक दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियोज सामने आ रहे हैं। बीते दिनों ही एक अंकल का वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो अंकल दिल्ली मेट्रो में अजीबोगरीब हरकते, नागिन डांस करते और न जाने क्या-क्या करता हुआ दिखाई दे रहा था। अब लोग अंकल के इस वीडियो को भूले भी नहीं थे कि अब दिल्ली मेट्रो का एक और नया वीडियो सामने आ गया है। ताजा वायरल हो रहे वीडियो में दो महिलाओं के बीच जमकर तू-तू मै-मै देखने को मिल रही है।

क्या है वायरल हो रहे वीडियो में…

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि मेट्रो में दो महिलाएं आपस में किसी चीज के लिए भीड़ रही है। वीडियो में दोनों महिलाएं एक दूसरे को धक्का देते हुए जमकर चिल्लाते और झगड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में महिलाएं झगड़ते हुए एक दूसरे को ये तक कह देती हैं कि “ये मेट्रो तेरे बाप की नहीं है”। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में काफी संख्या में लोग भी मौजूद हैं। अब दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की लड़ाई झगड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

यूजर्स वायरल वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि मेट्रो में काफी स्कोप है, कैमरा लेकर ब्लॉगर बन जाओ, अच्छा खासा पैसे कमाओगे। एक दूसरे यूजर ने दिल्ली मेट्रो में हो रही इन घटनाओं पर दुख जताया और कहा कि, ‘जो भी ये दिल्ली मेट्रो में देखने को मिल रहा है वो नहीं होना चाहिए..उफ्फ… ये लोग’।

Exit mobile version