News Room Post

Baba Ramdev: पहली बार बाबा रामदेव ने खोला बृजभूषण शरण के खिलाफ मोर्चा, बोले – बहन, बेटियों…

नई दिल्ली। भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों को विरोध प्रदर्शन जारी है। पहलवानों के प्रदर्शन को एक माह से अधिक हो चुका है। पहलवानों की मांग है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता है उनका धरना जारी रहेगा। वहीं पहलवानों के प्रदर्शन पर जमकर सियासत भी हो रही है। कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल और संगठन, खिलाड़ी पहलवानों के सपोर्ट में खड़े हो चुके है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने भी बृजभूषण शरण सिंह की टेंशन बढ़ा दी है। रामदेव भी अब पहलवानों के समर्थन में आगे आए है। स्वामी रामदेव ने बृजभूषण सिंह का बिना नाम  लिए उन पर निशाना साधा और उनको तुरंत अरेस्ट करने की बात कही है।

बता दें कि पहली बार बाबा रामदेव ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है। बाबा रामदेव ने पहलवानों का सपोर्ट करते हुए कहा कि, भारतीय कुश्ती संघ कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाना और जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रोटेस्ट करना बहुत ही शर्म की बात है। ऐसे शख्स को तुरंत अरेस्ट किया जाना चाहिए और जेल में डाल देना चाहिए। इतना ही नहीं रामदेव ने कहा, हर दिन मां-बहन के बारे में बेहूदा बात करते है ये एकदम निंदनीय है। उन्होंने ये बयान राजस्थान के भीलवाड़ा में दिया है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव और पतंजलि को निशाने पर लिया था। यूपी के बलरामपुर में बृजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव को नकली चीजें बेचने वाला शहंशाह बताया था। अब बाबा रामदेव ने पहलवानों के मुद्दे पर पलटवार किया है। 

वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भी पहलवानों के धरने को समर्थन दिया है। इसके साथ ही नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का भी ऐलान किया है। वीडियो संदेश के जरिए हनुमान बेनीवाल ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने पीएम मोदी से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

Exit mobile version