News Room Post

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के राजनीति में आने पर योगेश्वर दत्त की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा – देश से माफी मांगनी चाहिए थी

नई दिल्ली। विनेश फोगाट का हाल ही में पेरिस ओलंपिक्स 2024 से डिसक्वालीफाई होना और उसके बाद खेल से संन्यास लेने का फैसला पूरे देश के लिए एक भावुक क्षण था। डिसक्वालीफिकेशन के बाद उन्हें कोई मेडल नहीं मिला और उन्होंने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। हाल ही में, हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले विनेश ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा, जिससे एक नई बहस शुरू हो गई है।इस मुद्दे पर अब 2012 लंदन ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता योगेश्वर दत्त ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा कि विनेश फोगाट को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए थी, और उनके डिसक्वालीफिकेशन को लेकर जो माहौल बनाया गया, वह सही नहीं था।

“देश की छवि खराब की गई” – योगेश्वर दत्त

योगेश्वर ने कहा, “विनेश का राजनीति में आने का फैसला व्यक्तिगत है, लेकिन देश को सच्चाई पता होनी चाहिए। पिछले एक साल में जो कुछ हुआ, चाहे ओलंपिक्स से डिसक्वालीफाई होने का मामला हो या फिर विरोध प्रदर्शन का मुद्दा, यह सब देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला था। जब नए संसदीय भवन का उद्घाटन होने वाला था, तब दुनिया के सामने देश की गलत छवि पेश करने की कोशिश की गई।”

विनेश को देश से माफी मांगनी चाहिए थी

योगेश्वर दत्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विनेश को डिसक्वालीफाई होने के बाद पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, “विनेश को ये स्वीकार करना चाहिए था कि उनसे गलती हुई और इसका जिम्मेदार सिर्फ वो खुद हैं। ओलंपिक्स के नियमों के तहत वजन का अंतर चाहे 1 ग्राम का हो या 100 ग्राम का, डिसक्वालीफाई किया जाएगा। इसके बजाय, विनेश ने इसे एक साजिश के रूप में पेश किया और देश के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए।”


गलत माहौल बनाया गया – योगेश्वर दत्त

योगेश्वर दत्त ने यह भी कहा कि विनेश के डिसक्वालीफिकेशन को लेकर देश में गलत माहौल बनाया गया। उन्होंने कहा, “आंदोलन के दौरान लोगों को इकट्ठा किया गया और ऐसा दिखाया गया जैसे विनेश के साथ अन्याय हुआ हो। लेकिन सच ये है कि अगर मैं विनेश की जगह डिसक्वालीफाई हुआ होता, तो मैं पूरे देश से माफी मांगता।”

Exit mobile version