News Room Post

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए योगी सरकार ने छात्र हित में लिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कोरोनावायरस के संक्रमण को किसी भी तरह से फैलने से रोकना चाहती है। इसके लिए लगातार कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं जिससे कि किसी भी तरह की कोई चूक न हो। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और इसी बीच बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए एक और बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के एक से लेकर आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा पास किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

अपर मुख्‍य सचिव (शिक्षा) रेणुका कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘बेसिक शिक्षा परिषद के तहत सभी स्कूलों को पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा कराए ही पास करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल 2 अप्रैल तक बंद रहेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हर लगभग देश के हर राज्य में कोरोना को एक महामारी के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि केंद्र सरकार इस वायरस को एक महामारी घोषित कर चुकी है। लेकिन उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।

योगी सरकार ने हाल ही में कोरोना की जांच में अड़ंगा करने वाले लोगों को जेल में डाले जाने की चेतावनी दी है जिसको लेकर योगी सरकार की हर तरफ खूब तारीफ भी हो रही है। योगी सरकार के इसको रोकने को लेकर सभी फैसले तारीफ के काबिल हैं क्योंकि अबतक उत्तर प्रदेश देश का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य होने के बावजूद भी इस वायरस से ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ है। जबकि काम आबादी वाले राज्य भी इस वायरस की चपेट में बुरी तरह से आये हैं।

Exit mobile version