News Room Post

योगी सरकार का क्रांतिकारी कदम, अब सिर्फ एक घंटा 20 मिनट में आएगी कोरोना रिपोर्ट, हर ज़िले में सुविधा

नई दिल्ली। यूपी की योगी सरकार ने कोरोना के मामले में बड़ा कदम उठाया है। अब यह जांच रिकॉर्ड तोड़ कम समय में हो सकेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसके लिए जरूरी ट्रूनेट मशीनों का प्रदेश के सभी 75 जिलों में इंतजाम किया गया है। यह जांच आज से शुरू हो जाएगी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं।

इन मशीनों की सहायता से कोरोना टेस्ट की 1 घन्टा 20 मिनट में रिपोर्ट आ जायेगी। पहले इसमें 24 घण्टे से 48 घण्टे लगते थे। इन मशीनों की खेप बुधवार को ही गोवा से आई थी। इसके लिए सीएम योगी ने अपना सरकारी प्लेन तक भेज दिया था। एक मशीन की कीमत 13.44 लाख रुपए है। 42 ट्रूनेट मशीनों पर उसके साथ आवश्यक किट के साथ करीब छह करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।


इन ट्रूनेट मशीनों से पहले इमरजेन्सी व सेमी इमरजेन्सी में ऑपरेशन कराने के लिए आने वाले मरीजों की कोराना की जांच की जाएगी। उसके बाद इनका उपयोग मेडिकल कालेजों में आ रहे कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने का पता लगाने के लिए किया जाएगा।

जिला अस्पतालों के एक दिन में एक ट्रूनेट मशीन की क्षमता 50 नमूनों की रिपोर्ट देने की है। इस तरह ये मशीनें 30 जून तक 20 हजार प्रतिदिन कोरोना की जांच किए जाने के मुख्यमंत्री के निर्देशों को पूरा करने में भी सहायक बनेंगी।

Exit mobile version