News Room Post

Yogi On Sanatan: ‘सनातन ही भारत का राष्ट्रीय धर्म’, राजस्थान के जालौर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का खुला एलान

योगी ने कई बार ये भी कहा है कि उनका किसी धर्म से विरोध नहीं है। यूपी के सीएम के तौर पर मीडिया के सवालों के जवाब में एक बार उन्होंने साफ कहा था कि यूपी समेत देश में हर धर्म को मानने वाले अपने त्योहार और पर्व मनाएं, लेकिन इसमें कतई किसी हुड़दंग को माना नहीं जाएगा।

yogi in jalore 2

जालौर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिना लाग-लपेट के अपनी बात कहते हैं। ऐसा ही उन्होंने शुक्रवार को किया। योगी ने एलान किया कि हमारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। राजस्थान के जालौर में एक मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पहुंचे योगी ने ये भी कहा कि किसी भी वक्त अगर हमारे धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है, तो उनकी फिर से स्थापना का अभियान भी चले। उन्होंने कहा कि हमारा देश सुरक्षित हो, हमारे महान बिंदुओं की फिर से स्थापना हो। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के इस बयान से सियासत गरमा सकती है।

सीएम योगी ने जालौर के भीनमाल स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और जीर्णोद्धार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। योगी ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक कार्यक्रम मे जिस तरह जाति और धर्म को परे रखकर आपकी एकता दिख रही है, इसे ही सबको रोज के जीवन में स्वीकार करना होगा। पहली बार ऐसा है, जब योगी ने सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म कहा है। इससे पहले वो कह चुके हैं कि अपने धर्म को ही मानते हैं और उसके लिए ही जीवन को समर्पित कर चुके हैं।

योगी ने कई बार ये भी कहा है कि उनका किसी धर्म से विरोध नहीं है। यूपी के सीएम के तौर पर मीडिया के सवालों के जवाब में एक बार उन्होंने साफ कहा था कि यूपी समेत देश में हर धर्म को मानने वाले अपने त्योहार और पर्व मनाएं, लेकिन इसमें कतई किसी हुड़दंग को माना नहीं जाएगा। योगी की सरकार ने पिछले साल कुछ शहरों में हुए सांप्रदायिक उपद्रवों पर भी कठोर रुख अपनाया था। उन्होंने उपद्रवियों के अवैध मकानों और दुकानों पर बुलडोजर भी चलवा दिए थे। इसके अलावा दंगाइयों पर कड़ा जुर्माना लगाने का कानून भी योगी आदित्यनाथ ने पास कराया था।

Exit mobile version