News Room Post

Uttrakhand: योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड स्थित बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का किया शिलान्यास

Yogi Adityanath Trivendra Singh Rawat Kedarnath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तराखण्ड स्थित बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया। इससे पहले यहां उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने वहां के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ बद्री विशाल के दर्शन किए। यहां दोनों केदारनाथ के दर्शन के बाद पहुंचे थे। बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करते समय उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ वहां उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यटक आवास गृह का निर्माण पूर्ण हो जाने पर बद्रीनाथ धाम आने वाले प्रदेश के श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

ज्ञातव्य है कि पर्यटक आवास गृह, बद्रीनाथ का निर्माण 1 एकड़ भूमि क्षेत्रफल में 11.09 करोड़ रुपये की धनराशि से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम इस परियोजना की कार्यदायी संस्था नामित की गयी है। पर्यटक आवास गृह में 40 अतिथि गृह निर्मित किये जाएंगे। यह सभी डबल बेड रूम होंगे। इसके अलावा 22 कर्मचारियों के लिए एक डॉरमेट्री भी बनायी जाएगी।

पर्यटक आवास गृह का भवन स्थानीय गढ़वाली स्थापत्य शैली में निर्मित किया जाएगा। इस 3 मंजिला भवन की डिजाइन इस प्रकार तैयार की गयी है, जिससे सूरज की भरपूर रोशनी प्राप्त हो और इन्सियुलेशन भी सम्भव हो। हीट कंजर्वेशन के लिए बॉयलर तथा हीट पम्प की व्यवस्था की जाएगी। यह एक अण्डर-डेकिंग भवन होगा, ताकि बर्फ की ठण्डक का प्रभाव अन्दर न आये। इसके अलावा, अंदरूनी तापमान को नियंत्रित रखने के लिए डबल ग्लेजिंग खिड़कियां तैयार की जाएंगी। भवन को जोन-5 के मानकों के अनुरूप निर्मित किया जाएगा।

Exit mobile version