News Room Post

UP : कोरोना संकट के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक

yogi Adityanath

लखनऊ। कोरोना महामारी को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। इस संबंध में मंगलवार शाम मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी किए।

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी के आदेश के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते 2020-21 में अग्रिम आदेशों तक उत्तर प्रदेश में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत सभी कर्मियों के स्थानांतरण पर रोक रहेगी।

हालांकि, किसी विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री से स्वीकृति के बाद ट्रांसफर किए जा सकेंगे। साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी विभाग के कर्मचारी के सेवानिवृत्ति, निधन, त्यागपत्र देने, सस्पेंड होने की स्थिति में खाली पदों को विभागीय स्तर पर ही भरा जाएगा।

हालांकि, इसमें प्रतिबंध यह होगा कि किसी विभाग के खाली पद को भरने से उत्पन्न होने वाली रिक्ति पर तैनाती नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूपी में कुल मामलों की संख्‍या तीन हजार से ऊपर हो चुकी है।

Exit mobile version