News Room Post

Yogi Government : फोन पर CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- मुख्तार अंसारी को जेल से रिहा करो वरना…

Mukhtar ansari CM Yogi

नई दिल्ली। योगी सरकार द्वारा बाहुबलियों व माफियाओं पर हो रही लगातार कार्रवाई से माफिया जगत बौखला गया है। इसी बीच फोन से यूपी के सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। गौरतलब है कि बुधवार को 9696755113 नम्बर से किसी बदमाश ने यूपी 112 सेवा के व्हाट्सअप नम्बर पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे थे। इस धमकी में कहा गया है कि, मुख्तार अंसारी को जेल से रिहा करो नहीं, सीएम योगी को जान से मार देंगे। इसको लेकर पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि इस तरह के मैसेज की सूचना पर इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि धमकी भरे मैसेज बुधवार सुबह 9.56 से 10.11 बजे के बीच भेजे गए हैं।

व्हाट्सअप मैसेज में सीएम के प्रति अभद्र बातें करने के साथ ही मुख्तार को 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर निकलने की बात कही गई है और धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि मुख्तार को जेल से नहीं छुड़ाया गया तो 25 तारीख यानी शुक्रवार तक आदित्यनाथ की सरकार मिटा दी जाएगी। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने इस मामले पर कहा कि, जिस नम्बर से धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं, उसका पता चल गया है और जल्द ही पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

बता दें कि मुख्य न्यायिक अधिकारी विनोद शर्मा ने जालसाजी और लोक संपत्ति अधिनियम के मामले में आरोपी सदर विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और दो साले सहित पांच लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किये हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इनके अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलवाकर योगी सरकार ने इनकी कमर तोड़ दी है।

अपडेट

बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सीएम योगी को धमकी देने वाले को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। हजरतगंज थाना प्रभारी अंजनी पांडेय के मुताबिक आरोपी अमरपाल नाम का ट्रक ड्राइवर है। वह मूल रूप से इटावा का रहने वाला है।

Exit mobile version