News Room Post

Ayodhya: 25 मूर्तिकारों द्वारा तैयार मूर्तियों की लगेगी प्रदर्शनी, CM योगी करेंगे उद्घाटन, हर मूर्ति देगी अलग संदेश

Shriram Exibhition yogi

लखनऊ। श्रीराम की नगरी अयोध्‍या को दीपोत्सव में दुल्‍हन जैसी सजाया गया है। ऐसे में अयोध्या के लक्षमणपुर (लखनऊ) में बनी प्रभु श्रीराम की अनूठी मूर्तियां राम भक्‍तों के मन को आकर्षित कर रही हैं। बता दें कि संस्‍कृति विभाग उत्‍तर प्रदेश द्वारा लखनऊ के राज्‍य ललित कला अकादमी द्वारा अयोध्‍या में 13 नवंबर को ‘जन जन के राम’ विषय पर 25 मूर्तियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। गौरतलब है कि राम कथा पार्क में लगने वाली इस प्रदर्शनी में कानपुर, बनारस, प्रयागराज, मथुरा, लखनऊ के मूर्तिकारों द्वारा तैयार कलाकृतियों में प्रभु श्रीराम के भाव, दया, प्रेम की झलक नजर आएगी। प्रदर्शनी की शुरुआत से पहले मूर्तिकारों ने कहा कि अयोध्‍या में प्रदर्शनी लगाना हम लोगों के लिए गर्व की बात है। इसके लिए हम बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि रामजन्‍मभूमि पर राममंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पहले दीपोत्‍सव में राम की पावन भूमि पर प्रदर्शनी लगाने का सौभाग्य हम लोगों को मिला है। इससे हम लोग बेहद खुश हैं। हम कलाकारों की कला को अयोध्‍या में मंच देकर मुख्यमंत्री ने हमारी कला को सम्‍मानित किया है।

हर मूर्ति से सामाजिक संदेश देने के लिए मूर्तिकारों ने अलग तरह से तैयारी की है। बता दें कि जन-जन के राम कण-कण में बसे हैं श्रीराम… इसी को लेकर श्रीराम के अलग-अलग संदेशों को मूर्तियों में ढाल शिल्‍पकार प्रभु श्रीराम की अलौकिक मूर्तियों से लोगों को सामाजिक संदेश दिया जाएगा। इस प्रदर्शनी में रामायण के बहुचर्चित प्रसंगों के अंशों की झलक प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी। जिसके तहत श्रीराम के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। मूर्तिशिल्‍प कलाकार द्वारा फाइवर, टेराकोटा और लकड़ी में मूर्तियों को ढाल मूर्तिकला शैलियों की विशेषताओं से आम जनमानस को रूबरू कराएंगे। प्रदर्शनी में ‘अहिल्‍या उद्धार’, केवट प्रसंग, राम के अनूठे रूपों के दर्शन, राम लक्ष्‍मण प्रेम, भरत मिलाप जैसे कई प्रसंगों का प्रदर्शन मूर्तियों में किया जाएगा।

अयोध्‍या में शिल्‍पकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित करने को लेकर चित्रकूट के मूर्तिकार अनुज मिश्रा ने बताया कि ये मेरे लिए खुशी की बात है कि अयोध्‍या में शिल्‍पकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है। श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के लोग श्रीराम को हमेशा से राजा के रूप में देखना चाहते हैं। योगी सरकार द्वारा राममंदिर निर्माण के फैसले के बाद देश दुनिया संग चित्रकूट के लोगों में उत्‍साह उमंग की लहर दौड़ रही है। लगभग पांच फुट की मूर्ति में श्रीराम को राजा राम का विराट स्‍वरूप नजर आएगा।

नारी सम्मान को लेकर इस प्रदर्शनी में एक अलग झलक देखने को मिलेगी। योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति की झलक भी अयोध्‍या प्रदर्शनी में देखने का मिलेगी। समाज को नारी सम्मान का संदेश देने को लेकर सच्चिदानंद और जीऊतवली यादव ने बताया कि मर्यादा पुरूषोत्‍तम राम ने ‘अहिल्‍या उद्धार’ के जरिए समाज को नारी सम्‍मान का संदेश दिया था उस प्रसंग को मूर्ति में ढाल नारी सम्‍मान के प्रति लोगों को मिशन शक्ति के तहत जागरूक करेंगे।

प्रदर्शनी में अपनी कला के साथ शामिल हो रहे लखनऊ के मूर्तिकार पारूल श्रीवास्‍तव ने बताया कि ‘जटायु प्रसंग’ पर आधारित मूर्ति अयोध्‍या में प्रदर्शित की जाएगी। ये मेरे लिए खुशी की बात है। अंबेडकरनगर के उदय राज मौर्या ने कहा कि राम लक्ष्‍मण के सेतु निर्माण के समय के दृश्‍य पर आधारित मूर्ति बनाई है जो प्रदर्शनी में लगेगी। ये हम सब मूर्तिकारों के लिए सौभाग्य की बात है कि रामजन्‍मभूमि अयोध्‍या में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के हाथों से प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा।

लखनऊ के कैसरबाग के राज्‍य ललित कला अकादमी में नौ दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। जहां अलग अलग जनपदों के मूर्तिकारों ने श्रीराम की तीस मूर्तियों को गढ़ा था। जन जन के राम विषय पर आधारित शिविर में मूर्तिकारों ने प्रतिभाग किया था जिसकी प्रदर्शनी अब अयोध्‍या में लगेगी।

Exit mobile version