News Room Post

योगी ने किया 3135 करोड़ से निर्मित 28 विद्युत उपकेंद्रों का शिलान्यास व लोकार्पण

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर 3135 करोड़ की लागत से बने 28 विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी पिछले ढाई महीनों से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने में पावर कॉर्पोरेशन ने प्रदेश के अंदर अच्छी सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने कहा कि ‘पावर फॉर ऑल’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रत्येक घर तक आने वाले समय में 24 घंटे की बिजली आपूर्ति कर सकें इसका निरंतर प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि इस संकल्प को और भी सुदृढ़ करने की दिशा में आज 3135 करोड़ से निर्मित 28 ट्रांसमिशन उपकेंद्रों के शिलान्यास और लोकार्पण की यह कड़ी जोड़ी जा रही है।


योगी ने कहा कि आज प्रदेश सरकार ने 1,881.78 करोड़ की लागत से जिन परियोजनाओं को पूरा किया है, उनका लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। 1,253.56 करोड़ की लागत से नई योजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है। यह जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के साथ ही पावर फॉर ऑल के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में उठाए गए कदमों की एक नई श्रृंखला है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के समय में भी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश के 32 करोड़ लोगों के साथ खड़ा है। मंत्री श्रीकांत शर्मा तथा रमाशंकर सिंह पटेल भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास प्रदेश में हर जगह पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का है। हम अपने इस अभियान में सफल भी होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण में लॉकडाउन के बाद भी हमारी सरकार का लक्ष्य विकास की गति को बरकरार रखने का है।

Exit mobile version