News Room Post

योगी सरकार में आई माफिया मुख्तार अंसारी पर आफत, अब पत्नी और सालों पर 25-25 हजार ईनाम घोषित

Mukhtar Ansari don

नई दिल्ली। पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी के दिन योगी सरकार में अच्छे नहीं चल रहे हैं। बता दें कि मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाने के बाद अब योगी सरकार में मुख्तार अंसारी की पत्नी व सालों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दोनों सालों पर शासन के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इस घोषणा के बाद अंसारी परिवार में एक बार फिर खलबली मच गई है। बता दें कि योगी सरकार प्रदेश भर में माफियाओं व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चला रही है, इसकी के चलते माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। इस अभियान के अंर्तगत शहर कोतवाली थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहें आईएस-191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी तथा मुख्तार के साले सरजील रजा व अनवर शाहजहां पर गाजीपुर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।

बता दें कि जनपद की चार पुलिस टीमें जुटी बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं दो सालों की तलाश में हैं और इसको लेकर लगातार छापेमारी हो रही है। तलाश कर रही टीमों में एसओजी, सर्विलांस, करंडा एवं जंगीपुर पुलिस शामिल है। 18 सितंबर को गैंगस्टर कोर्ट द्वारा मुख्तार की पत्नी व सालों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। तभी से पुलिस महकमा इनकी खोजबीन में जुट गया।

शासन एवं जिला प्रशासन स्तर से लखनऊ, वाराणसी एव मऊ से लेकर विधायक के गृह जनपद गाजीपुर में भी एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी एवं उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते हैं। बीती 11 सितंबर की देर शाम कोतवाल ने विधायक की पत्नी एवं दो सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद गैंगस्टर न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

Exit mobile version