News Room Post

Uttar Pradesh: प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार को लेकर योगी सरकार सख्त, एक्शन जारी

liquor

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में नकली एवं अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री के साथ प्रदेश में हो रही इसकी तस्करी को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है। लगातार प्रशासन की तरफ से इस बात की कोशिश की जा रही है कि प्रदेश में कहीं भी नकली शराब का उत्पादन और बिक्री ना हो। इसके लिए राजव्यापी अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रदेश में अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा इसी को लेकर अवगत कराया गया है कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम तथा दीपावली पर्व पर शराब की मांग में बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रदेश में दिनांक 06.11.2020 से 15.11.2020 तक 10 दिवसीय विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रदेश में कुल 2,297 मुकदमे दर्ज किए गये। इस दौरान प्रदेश भर में 55,955.90 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 5,67,254.00 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कार्य में संलिप्त 782 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 23 वाहनों को जब्त किया गया।

इस पूरे मामले को लेकर अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि इस दौरान जनपद फतेहपुर में देशी शराब दुकान चांदपुर में 131 पौवा देशी शराब, 01 लीटर अवैध शराब, 100 मिली लीटर कैरामल व नकली क्यूआर कोड बरामद किया गया। इस कार्यवाही में देशी शराब दुकान के अनुज्ञापी सहित कुल 3 व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जनपद पीलीभीत में 95 लीटर नकली शराब, नकली ढक्कन, नकली क्यूआरकोड व नकली कलर बरामद करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

जनपद झांसी में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 339 लीटर अवैध कच्ची शराब व 5000 किलोग्राम लहन तथा 4 मोटर साइकिल बरामद करते हुए कुल 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद रामपुर में दबिश के दौरान 8 पेटी मैकडावल नंबर 1, 8 पौवा अवैध शराब, 60 खाली पौवा, 6000 ढक्कन, 80 लीटर कच्ची शराब व एक इस्टर कार के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

जनपद गौतमबुद्ध नगर में हिजारसी कॉलोनी में एक मकान में दबिश देकर 14 पेटियों में हरियाणा राज्य निर्मित कुल 695 पौव्वे अवैध देशी शराब बरामद किया गया गया तथा 1 व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया। जनपद मिर्जापुर में ईआईबी एवं जनपदीय स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम राम सरोवर में दबिश देकर एक प्लास्टिक के ड्रम में 200 लीटर अवैध स्प्रिट तथा 10 पेटियों में कुल 450 पौव्वे नकली अवैध शराब, 780 नकली रैपर, 500 खाली शीशी, 3200 ढक्कन बरामद किया गया। इस कार्यवाही में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना चुनार कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया गया। जनपद मेरठ में सिसौली बाजार से 28 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया गया तथा 2 अभियुक्तों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।


इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु समय-समय पर निरन्तर प्रवर्तन अभियान चलाया जाता रहेगा।

Exit mobile version