नई दिल्ली। कोरोना काल का वक्त कोई कैसे भूल सकता है। जब महामारी के आने के बाद लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए थे। लोगों को कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं थी। न तो लोग ऑफिस जा पा रहे थे और न ही कहीं बाहर। बच्चों की पढ़ाई पर भी कोरोना वायरस की वजह से काफी असर देखने को मिला था। स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों को घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही थी। इस दौरान ये भी देखने को मिला था कि घर से ऑनलाइन पढ़ाई होने के बावजूद स्कूल वालों की तरफ से पैरेंट्स से पूरी फीस वसूली गई थी। कई ऐसे भी मामले देखने को मिले थे जब बच्चों के परिजनों द्वारा शिकायत की गई थी कि बच्चों को ऑनलाइन क्लास के दौरान स्कूल की कई सुविधाएं नहीं मिल पाती लेकिन बावजूद इसके स्कूल वाले पूरी फीस वसूल रहे हैं। अगर बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपके साथ भी स्कूलों द्वारा ऐसा ही किया गया था तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।
यूपी वालों के लिए है बड़ी खबर
ये अच्छी खबर यूपी वालों के लिए है। जिन करोड़ों पैरेंट्स ने कोरोना काल के दौरान हो रही ऑनलाइन क्लास के लिए भी स्कूलों की पूरी फीस चुकाई थी अब उन्हें फीस की 15% रकम वापस होगी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ये फैसला सुनाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉकडाउन के दौरान स्कूलों द्वारा वसूली जा रही पूरी फीस को लेकर बच्चों के परिजनों द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फीस माफ करने का आदेश दिया था। कोर्ट का कहना था कि 2020-21 में जब सुविधाएं ही बच्चों को नहीं मिली तो फिर किस तरह से फीस पूरी ली जाएगी।
हाई कोर्ट का कहना था कि 2020-21 वाली जमा की गई फीस का 15 प्रतिशत माफ करना होगा और ये आदेश पूरे राज्य के सभी स्कूलों पर लागू होगा। अब कोर्ट के इसी फैसले को अमलीजामा पहनाते हुए यूपी की योगी सरकार ने आदेश दिया है कि स्कूल फीस का 15 फीसदी हिस्सा बच्चों के परिजनों को लौटाएं।
2 तरह से चुकाई जाएगी फीस की रकम
योगी सरकार के इस आदेश के मुताबिक जो छात्र अब स्कूल छोड़ चुके हैं उन्हें कोरोना काल में दी गई फीस का 15 फीसदी पैसा वापस लौटाया जाएगा और जो छात्र अभी भी उसी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं तो उनकी आगे की फीस में ये 15 फीसदी रकम को समायोजित किया जा सकेगा। योगी सरकार के इस फैसले के बाद यूपी के करोड़ों पेरेंट्स को अब लाभ मिलेगा।