News Room Post

UP: यूपी में माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम जारी, योगी सरकार के बुलडोजर ने मुख्तार अंसारी के गुर्गे का घर ध्वस्त किया

नई दिल्ली। सीएम योगी का बुलडोजर उन सभी आरोपियों और माफियाओं के खिलाफ लगातार चल रहा है, जो कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाना अपना शगल समझते हैं। योगी सरकार ने ऐसे सभी लोगों को कड़ा सबक सिखाने का मन बना लिया है। पिछले कुछ दिनों से माफियाओं के खिलाफ योगी का बुलडोजर गरज रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद शुरू शुरू हुआ सीएम योगी का बुलडोजर अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधर, अब खबर है कि गाजीपुर स्थित फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व हिस्ट्रीशीटर रहे कमलेश सिंह के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। आरोप है कि यह मकान अवैध तरीके से बनाया गया था। मकान को बनवाने के लिए अवैध तरीके से नक्शा पास किया गया था। दरअसल, विधिवत रूप से इस नक्शे की मंजूरी नहीं ली गई थी।

बता दें कि गत मई 2022 को इस मकान को ध्वस्त करने का आदेश योगी सरकार की ओर से दिया गया था। जिसके बाद आज जिलाधिकारी के निर्देश पर मकान को खाली करवा दिया गया था। वहीं, आज रविवार को एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, तहसीलदार और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मकान को ढहा दिया गया था। आज सुबह से कमलेश सिंह के मकान और दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है। प्रशासन के मुताबिक, मकान को अवैध तरीके से बनाया था। जिसके बाद इसे ध्वस्त करने का आदेश योगी सरकार की ओर से दिया गया था। जिस पर आज यानी की रविवार को कार्रवाई की गई है।

हालांकि, गत वर्ष मई माह में ही दिवंगत कमलेश सिंह के मकान और दुकान को ध्वस्त करने का आदेश दे दिया गया था, लेकिन इस मकान में वाणिज्य का कार्यालय चल रहा था, जिसकी वजह से ध्वस्त करने की कार्रवाई नहीं की गई थी। बहरहाल, इस पूरे मसले को लेकर प्रदेश की राजनीति में बवाल का सिलसिला जारी है, लेकिन आगामी दिनों में यह बवाल क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version