News Room Post

UP DA Hike: योगी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में इतने फीसदी तक की बढ़ोतरी

Yogi adityanath

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) ने शुक्रवार को प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। यूपी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ाने का ऐलान किया है। योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का डीए तीन फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब उन्हें महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत से बढ़कर अब 34 फीसदी मिलेगा। ये डीए जनवरी स कर्मचारियोंं को जनवरी स इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। सीएमओ ने ट्विटर पर लिखा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि सूबे के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की फाइल वित्त विभाग ने मंजूरी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेजी थी, जिसे शुक्रवार यानी 22 जुलाई को मंजूरी दे दी गई है।

ज्ञात हो कि इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने जनवरी  2022 से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी।

Exit mobile version