News Room Post

Video: ‘योगी जी बहादुर और ईमानदार हैं’, कोर्ट में पेशी के दौरान माफिया अतीक अहमद ने की CM योगी की जमकर तारीफ

नई दिल्ली। वैसे तो अतीक अहमद की छवि बीजेपी विरोधी मानी जाती है, लेकिन उनका एक बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वे सीएम योगी के नाम तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम योगी को ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ बता रहे हैं। उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अतीक अहमद को विधायक राजू पाल हत्या मामले में गुजरात स्थित जेल से लखनऊ के न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहा था।

जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में सीएम योगी को ईमादार और बहादुर बताया। उनका यह बयान खासा सुर्खियों में है और लोगों को यह जानकर भी हैरानी हो रही है कि आखिर अतीक अहमद का यह हदयपरिवर्तन कैसे हुआ। अब अतीक के उक्त बयान पर बीजेपी की ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

बता दें कि बीते दिनों उन्हें गुजरात जेल से लखनऊ लाया गया था, जहां उन्हें एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान पुलिस वैन में बैठे अतीक अहमद से जब मीडियाकर्मियों ने हत्याकांड के संदर्भ में सवाल किया तो वो सीएम योगी के नाम तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे। माफिया ने हत्याकांड के बारे में एक शब्द तक नहीं कहा। ध्यान रहे कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद आरोपित है। आज उस पर आरोप तय होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि उसे दोषी ठहराया जा सकता है।

जारी है योगी सरकार का एक्शन 

मालूम हो कि अतीक अहमद के खिलाफ पिछले कई दिनों से योगी सरकार का हंटर जारी है। अब तक उसकी कई संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में स्थित उसकी कई संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। लेकिन अभी तक उसकी हेक़ड़ी नहीं निकली है। उधर, जिस तरह से उसने योगी सरकार के संदर्भ में तारीफों के पुल बांधे हैं, उसे लेकर लोगों का कहना है कि उसने सीएम योगी की तारीफ नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री पर तंज कसा है। खैर, माजरा जो भी हो, लेकिन अब इस पूरे मसले को लेकर दो सवालों का इंतजार सभी को रहेगा। पहला यह है कि आखिर अतीक अहमद पर कब तक आरोप तय हो पाते हैं और दूसरा यह कि जिस तरह से माफिया ने सीएम योगी के नाम तारीफ में कसीदे पढ़े हैं ,उसे लेकर बीजेपी की ओर से क्या बयान सामने आता है। इन दो सवालों के जवाबों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version