News Room Post

Film City in UP: देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने को लेकर CM योगी का एक और कदम, दी 1000 एकड़ की जमीन

Film City in UP: हिंदी बेल्ट में फिल्म सिटी(Film City) बनाने को लेकर कई हस्तियों ने अपनी आवाज बुलंद की थी। इससे पहले फिल्मकार मनोज मुंतशिर(Manoj Muntashir) ने हिंदी बेल्ट में फिल्म सिटी बनाए जाने की जोरदार मांग उठाई थी।

नई दिल्ली। हिंदी बेल्ट में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चल रही जोरदार मांग के बीच ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहल करते हुए यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर 1000 एकड़ की जमीन उपलब्ध कराई है। योगी सरकार द्वारा दी गई इस जमीन को लेकर यमुना एक्सप्रेस वे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं ओद्योगिक विभाग को पत्र लिखकर फिल्म सिटी के लिए उपलब्ध भूमि की जानकारी दी। आपको बता दें कि सीएम योगी के दावे के अनुसार देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए फिल्म सिटी के लिए जमीन यमुना एक्सप्रेस वे ओद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में दी गई है। यमुना एक्सप्रेस वे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं ओद्योगिक विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दी कि, फिल्म सिटी के लिए यमुना एक्सप्रेस वे ओद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर – 21 में ओद्योगिक भूखंडों के लिए 780 एकड़ और व्यावसायिक भूखंड के लिए 220 एकड़ यानि कुल 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध है।

बता दें कि इससे पहले हिंदी बेल्ट में फिल्म सिटी बनाने को लेकर कई हस्तियों ने अपनी आवाज बुलंद की थी। इससे पहले फिल्मकार मनोज मुंतशिर ने हिंदी बेल्ट में फिल्म सिटी बनाए जाने की जोरदार मांग उठाई थी। गीतकार मनोज ने कहा कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री चेन्नई में, मलयाली फिल्म इंडस्ट्री केरल में, बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री कोलकाता में है। फिर न हिंदी फिल्म इंडस्ट्री गैर- हिंदी भाषी राज्य महाराष्ट्र में क्यों है। हिंदी भाषी राज्यों में फिल्म सिटी न होने पर दुख जताते हुए मनोज मुंतशिर ने सरकारों से इस ओर ध्यान देने की मांग की थी। उनके अलावा लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी इस मुद्दे को आगे बढ़ाया था और सीएम योगी से इस ओर कदम बढ़ाने की अपील की थी। जिसके बाद सीएम योगी ने शुक्रवार की बैठक में यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा कर दी।

गौरतलब है कि फिल्मकार मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने गौतमबुद्ध नगर जिले में देश के ‘सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी’ के बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा पर चर्चा की।

फिल्म सिटी को लेकर जोरदार मांगों को लेकर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए सीएम योगी ने यूपी में देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यमुना विकास प्राधिकरण फिल्म सिटी बनाने के लिए आदर्श जगह है। वहां पर देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की उपयुक्त सुविधाएं मौजूद हैं। उनकी घोषणा के बाद शनिवार को दिन भर नोएडा ट्विटर हैंडल पर ट्रेंड करता रहा और नेता, अभिनेता से लेकर आम लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे।

Exit mobile version