News Room Post

UP: मुख्तार के बाद अब उसके भाई पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, जब्त की करोड़ों की संपत्ति

नई दिल्ली। यूं तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेशुमार ऐसे किरदार हैं, जो किसी ना किसी वजह से चर्चा के बाजार को गुलजार बनाए रखते हैं, लेकिन एक किरदार ऐसा भी है, जिसकी चर्चा को गुलजार बनाने की काम करती है उत्तर प्रदेश की पुलिस। जी हां…उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात करने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की। पता ही होगा कि आपको मुख्तार अंसारी के खिलाफ कितनी मर्तबा उत्तर प्रदेश पुलिस का डंडा चल चुका है। कभी उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जा चुकी है, तो कभी उसे कोर्ट से सजा सुनाई गई है, लेकिन इस बार मुख्तार अंसारी खुद की वजह से नहीं, बल्कि अपने भाई की वजह से चर्चा में आए हैं।

दरअसल, खबर है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया के भाई आफजाल की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। पुलिस ने उसके भाई आफजाल की तीन संपत्तियों को जब्त कर लिया है। फरहत अंसारी और उनकी बेटियों की संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया है। खबरों की मानें तो करीब 12 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। आपको बता दें कि एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम मोहम्मदाबाद तहसीलदार विजय प्रताप सिंह की अगुवाई में मुनादी पीटकर करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई है। ध्यान रहे कि अभी यह पूरा माजरा काफी सुर्खियों में है।

जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। माना तो यह भी जा रहा है कि आगामी दिनों में पुलिस इस पूरे मामले के संदर्भ में कड़ी कार्रवाई भी कर सकती है। बहरहाल, अब पुलिस मुख्तार अंसारी के भाई के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी क निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version