नई दिल्ली। महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में बड़ा महत्व रखने वाले वी डी सावरकर के ऊपर टिप्पणी करके राहुल गांधी और बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे के बाद अब वी डी सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। गांधी के विनायक दामोदर सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद भारत की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है।।एक तरफ जहां बीजेपी उनके इस बयान को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर है वहीं महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना के नेताओं ने भी राहुल को उनके इस बयान को लेकर चेतावनी तक दे डाली है।
Rahul Gandhi is saying he won’t apologise as he isn’t Savarkar, I challenge him to show documents that show Mr Savarkar apologised. On contrary, he has apologised twice to SC. Whatever Rahul Gandhi is doing is childish. Using names of patriots to promote politics is deplorable:… pic.twitter.com/cq0QyiUym8
— ANI (@ANI) March 27, 2023
गौरतलब है कि वह इस समय पीएम मोदी के सरनेम पर टिप्पणी के बाद मानहानि मामले में दोषी करार दिये जाने के बार राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। शनिवार को राहुल गांधी ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा क्योंकि मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें हर तरफ से लपेटे में लिया है।