newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi : ‘आप दिखाओ वह सबूत जिसमें मेरे दादा ने माफी मांगी हो… राहुल गांधी को वी डी सावरकर के पौत्र ने दी खुली चुनौती

Rahul Gandhi : रणजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे ऐसे दस्तावेज दिखाएं जिनमें सावरकर ने माफी मांगी हो। इसके उलट वह दो बार सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कुछ भी कह रहे हैं वह बचकाना है। राजनीति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल अशोभनीय कार्य है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में बड़ा महत्व रखने वाले वी डी सावरकर के ऊपर टिप्पणी करके राहुल गांधी और बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे के बाद अब वी डी सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। गांधी के विनायक दामोदर सावरकर को लेकर दिए गए बयान के बाद भारत की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है।।एक तरफ जहां बीजेपी उनके इस बयान को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर है वहीं महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना के नेताओं ने भी राहुल को उनके इस बयान को लेकर चेतावनी तक दे डाली है।

आपको बता दें कि इस बीच सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने भी राहुल गांधी के बयान को निंदनीय बताया है। रणजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे ऐसे दस्तावेज दिखाएं जिनमें सावरकर ने माफी मांगी हो। इसके उलट वह दो बार सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कुछ भी कह रहे हैं वह बचकाना है। राजनीति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल अशोभनीय कार्य है।

गौरतलब है कि वह इस समय पीएम मोदी के सरनेम पर टिप्पणी के बाद मानहानि मामले में दोषी करार दिये जाने के बार राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी। शनिवार को राहुल गांधी ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा क्योंकि मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें हर तरफ से लपेटे में लिया है।