News Room Post

सोनिया गांधी के समर्थन में यूथ कांग्रेस ने कहा- ‘माँ तुझे सलाम..!’ तो ट्विटर पर उड़ा जमकर मजाक

नई दिल्ली। पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा रिपब्लिक चैनल के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरोध करने का मामला अब आगे बढ़ता जा रहा है। जहां 22-23 अप्रैल की रात अर्नब पर जानलेवा हमले के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग अर्नब गोस्वामी के साथ दिखाई दिए तो वहीं अब यूथ कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया के जरिए सोनिया गांधी का समर्थन किया है।

अपना समर्थन दिखाते हुए यूथ कांग्रेस ने ट्विटर पर फोटो के साथ एक ट्वीट किया जिसमें सोनिया गांधी की फोटो और ‘मां’ तुझे सलाम’ लिखा हुआ है। सोनिया को समर्थन देते हुए तमाम लोगों ने अपनी प्रोफाइल पिक बदली है।

सोनिया गांधी के समर्थन में पालकमंत्री डॉ.नितीन राऊत ने ट्विटर पर सोनिया गांधी को पुष्प देते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। उसमें मां तुझे सलाम लिखा है। फिलहाल इस तरह समर्थन करने के तरीको को ट्रोल भी किया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी में लिखा है- आई चेंज माई डीपी, हेव यू। जिसका मतलब हुआ कि मैंने अपनी डीपी बदल दी है क्या आपने बदली। इस समर्थन के बाद लोगों का विरोध भी सामने आ रहा है। लोगों का कहना है कि ‘मां तुझे सलाम’ जैसे वाक्य का अक्सर उपयोग भारत भूमि को नमन के लिए होता है, तो क्या सोनिया गांधी भारत माता से भी बड़ी हो गई हैं?

यूथ कांग्रेस द्वारा सोनिया गांधी को मां तुझे सलाम लिखे जाने के बाद ट्विटर पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। रत्नेश सिंह नाम के एक यूजर ने भारत माता की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हमारी मां’

एक अन्य यूजर ने लिखा कि, यही कारण है तुम्हारे पतन का, भाजपा के लिए माता सिर्फ भारत माता है, और तुम्हारे लिए एक व्यक्ति विशेष. अभी समय है संभल जाओ..

इसके अलावा देखिए किस तरह से लोगों ने कांग्रेस को इसके लिए ट्रोल किया…

Exit mobile version