News Room Post

Madhya Pradesh Double Murder: बेटी से छेड़छाड़ करते थे युवक, मध्यप्रदेश में शख्स ने दोनों की पीट-पीटकर कर दी हत्या

death

भोपाल। बेटी से छेड़छाड़ के मामले में उसका पिता इतना नाराज हुआ कि उसने दो युवकों को मौत की नींद सुला दिया। ये घटना मध्यप्रदेश के आगर मालवा की है। पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी रविवार को हुई। दोनों युवकों के शव आगर मालवा से 30 किलोमीटर दूर कानड़ थाना क्षेत्र में हुई। मरने वाले युवकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। पुलिस के मुताबिक युवकों के शव बटावदा गांव में एक खेत में बने मकान से बरामद किए गए हैं। एसपी संतोष कोरी के अनुसार खेत में बना मकान मेहरबान सिंह नाम के शख्स का है।

एसपी ने मीडिया को बताया कि जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसने मकान में दो बोरे देखे। इन बोरों में युवकों के शव थे। पुलिस ने जब मेहरबान सिंह से पूछताछ की, तो उसने बताया कि छिपाने की नीयत से उसने ही दोनों युवकों के शव बोरे में भरकर रखे थे। मेहरबान सिंह ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक उसकी बेटी से लगातार छेड़छाड़ करते थे। जिसकी वजह से उसने उनको ठिकाने लगाने का इरादा ठाना। मेहरबान सिंह ने बताया कि उसने बीते शनिवार को दोनों युवकों की हत्या की।

एसपी संतोष कोरी ने बताया कि मेहरबान सिंह ने पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों की हत्या का तरीका बताया। उसने कहा कि शनिवार रात को दोनों युवक बाइक से जा रहे थे। मेहरबान सिंह ने अपनी जीप से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। फिर दोनों को जीप में बिठाकर खेत में बने मकान ले गया। वहां लाठी-डंडे से बेटी से छेड़छाड़ करने वाले दोनों युवकों की जमकर पिटाई की। इसी पिटाई से ही युवकों की जान चली गई। लाशों को ठिकाने लगाने के लिए उसने बोरे में भरे थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। दोनों युवक देवास के निवासी थे। पुलिस ये जानकारी जुटा रही है कि युवकों की हत्या में मेहरबान सिंह के अलावा और भी कोई शामिल था या नहीं।

Exit mobile version