News Room Post

अनुच्छेद 370 हटने के 5 महीने बाद बोलीं जायरा वसीम, ‘हमारी जिंदगियों को कंट्रोल किया जा रहा है’

नई दिल्ली। घाटी से अनुच्छेद 370 हटे हुए 5 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है। जिस वक्त यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर से हटा था उस वक्त विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। इसके साथ ही बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अनुच्छेद 370 के पांच महीने से ज्यादा वक्त बीतने पर अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट के जरिए जायरा ने कई सवाल उठाए हैं।

धर्म के रास्ते पर चलने के लिए बॉलीवुड को अलविदा कर चुकीं जायरा वसीम इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने कश्मीर के वर्तमान हालातों पर अपनी राय व्यक्त की है। जायरा वसीम का यह पोस्ट इस वजह से भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि वह कश्मीरी की रहने वाली हैं। साथ ही बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कश्मीर लगातार परेशान हो रहा है और उम्मीद व झल्लाहट के बीच झूल रहा है। लगातार बढ़ते भेदभाव वाली इस जगह पर शांति का झूठा और असहज दिखावा किया जा रहा है। कश्मीरी लगातार एक ऐसी दुनिया में रहने और परेशान होने के लिए मजबूर हैं जहां उनकी आजादी पर पाबंदियां लगाना बहुत आसान बात है।”

उन्होंने लिखा, “हमें एक ऐसी ऐसी दुनिया में रहना है जहां हमारी इच्छाओं और जिंदगियों को नियंत्रित किया जा रहा है और झुकना सिखाया जा रहा है? हमारी आवाजों को दबा दिया जाना इतना आसान क्यों है? हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को छीन लिया जाना इतना आसान क्यों है? हमें कभी भी हमारी बात कहने की आजादी क्यों नहीं मिली? हमारी असहमतियों और फैसलों को हमारी इच्छाओं के विपरीत क्यों रहने दिया जाता है?”


जायरा ने लिखा कि ऐसा क्यों होता है कि हमारे नजरिए की वजह देखने की बजाए हमारे नजरिए को बहुत क्रूरतापूर्वक दुतकार दिया जाता है? हमारी आवाजों को दबा दिया जाना क्यों आसान है? हमेशा दुनिया में अपने अस्तित्व के लिए जंग किए बिना हम एक साधारण जिंदगी क्यों नहीं जी सकते?

जायरा ने लिखा, “ऐसे सैकड़ों सवाल हैं जिनके जवाब नहीं दिए गए हैं, इन सवालों ने हमें डराया है और फ्रस्ट्रेट किया है, लेकिन हमारी फ्रस्ट्रेशन को निकलने का मौका कभी नहीं मिला। जो जिम्मेदार हैं वो जरा सी भी कोशिश नहीं करते कि हमारे डाउट्स दूर करें या इस बारे में सोचें। वो तो बस बड़े जिद्दी तरीके से अपने रास्ते पर चलते रहते हैं। आपको बता दें जिस वक्त घाटी से धारा 370 हटी थी उस वक्त भी जायरा ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जायरा ने लिखा था- ‘यह वक्त भी गुजर जाएगा। जायरा वसीम ने दो सुपरहिट फिल्म देने के बाद बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था। इसकी वजह अभिनेत्री ने धर्म से दूर होना बताया था।

Exit mobile version