News Room Post

#DivyaSpandana: दिव्या स्पंदना का 41वां जन्मदिन आज, इनके कुछ शानदार लुक को आप भी ट्राई कर दिख सकती है खूबसूरत

#DivyaSpandana: यह साल 2012 में राष्ट्रीय कांग्रेस युवा विंग में शामिल हुई थी जिसके बाद साल 2013 में मंडी के उपचुनाव में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। दिव्या की खूबसूरती की चर्चा हर जगह है आइए हम आपको आज इनके लुक के बारे में बताते है जिसे ट्राई करके आप भी खूबसूरत दिख सकती है।

नई दिल्ली। बेंगलुरु में दिव्या स्पंदना के रूप में पैदा हुई एक्ट्रेस राम्या एक लोकप्रिय कन्नड़ अदाकारा और राजनेता हैं। यह कन्नड़ की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है। इनकी स्कूली शिक्षा की बात करें तो  इन्होंने ऊटी और चेन्नई में अपनी पढ़ाई पूरी की। इन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘अभि’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की। एक्ट्रेस ने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। यह साल 2012 में राष्ट्रीय कांग्रेस युवा विंग में शामिल हुई थी जिसके बाद साल 2013 में मंडी के उपचुनाव में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। दिव्या की खूबसूरती की चर्चा हर जगह है आइए हम आपको आज इनके लुक के बारे में बताते है जिसे ट्राई करके आप भी खूबसूरत दिख सकती है।

ब्लू आउटफिट लुक

एक्ट्रेस के इस लुक की बात करें तो इन्होंने ब्लू कलर का सूट पहना है। इन्होंने इस आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप किया हुआ है, जिसमें फाउडेशन, फेस पाउडर मस्कारा शामिल है। इस मेकअप के साथ दिव्या ने काजल लगाया है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। एक्ट्रेस ने मेकअप के साथ एक ब्लू कलर की छोटी सी बिंदी लगाई है जो कि उनके लुक को कंपलीट कर रहा है।

क्रीम कलर में लुक

वहीं एक्ट्रेस के इस लुक की बात करें जिसमें यह बेहद ही प्यारी लग रही है। इसमें इन्होंने क्रीम कलर का बेहद ही प्यारा अनारकली सूट पहना है और साथ में इसमें भी एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप ही किया है। इसमें एक्ट्रेस ने आउटफिट से मिलता-जुलता चोकर पहना है और साथ ही वाइट कलर का गजरा भी लगाया है जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही सुंदर दिख रही है।

Exit mobile version